पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बौखलाया ये दिग्गज खिलाड़ी, खुद को पाक क्रिकेटर मानने से किया इनकार, अपने आपको बताया ऑस्ट्रेलियन

Published - 21 Oct 2023, 05:27 AM

former cricketer of pakistan cricket team waqar younis does not called himself pakistani

Pakistan Cricket Team: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के शर्मनाक प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. भारत से मिली 7 विकेट की करारी हार के बाद 20 अक्टूबर को पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी 62 रन से गंवा दिया. लगातार दूसरी हार के बाद स्थिति यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने देश जबरदस्त आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इससे भी शर्मनाक ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बड़े नाम माने जाने वाले खिलाड़ी भी खुद को पाकिस्तानी मानने से इनकार कर रहे हैं.

पूर्व कप्तान खुद को नहीं मानते पाकिस्तानी

Waqar Younis
Waqar Younis

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे शायद किसी पाकिस्तानी ने नहीं सोचा होगा. मैच का ऑन फिल्ड विश्लेषण कर रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस (Waqar Younis) को जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने पाकिस्तानी कहा तो उन्होंने खुद को सिर्फ पाकिस्तानी मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपने आप को आधा ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी बताया. इस बयान के बाद वकार की जमकर आलोचना हो रही है.

ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं वकार युनूस

Waqar Younis
Waqar Younis

वकार युनूस (Waqar Younis) की शादी एक पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियन लड़की से हुई है. उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टर हैं. इसी वजह से वकार अपने पूरे परिवार के साथ ही लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट या फिर निजी कार्यक्रम के दौरान ही पाकिस्तान पहुँचते हैं. लेकिन विदेश में रहने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति खुद को अपनी मातृभूमि का न माने. वकार की जबान फिसली हो या उन्होंने जानबूझकर कहा हो लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पहचान पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ही है.

क्रिकेट इतिहास के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार

Waqar Younis
Waqar Younis

वकार युनूस (Waqar Younis) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान रहे हैं. 2003 विश्व कप में वे ही पाकिस्तान के कप्तान थे. उन्हें क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उन्हें इन स्विंग का बादशाह कहा जाता था. 51 साल के वकार ने 1989 से 2003 के बीच 87 टेस्ट में 373 और 262 वनडे में 416 विकेट लिए हैं. वे पाकिस्तान के हेड कोच भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Pakistan Cricket Team AUS vs PAK Waqar Younis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.