एमएस धोनी आज करने जा रहे हैं बड़ा ऐलान, रिटायरमेंट के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची फैंस के बीच सनसनी
Published - 29 May 2023, 08:05 AM

Table of Contents
28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फाइनल मुकाबला में गुजरात और सीएसके ने जगह बनाई है. लेकिन मैदान पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस अधिक तदात में दिखें. माही के फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे है कि यह उनके लिए आखिरी सीज़न हो सकता है. वहीं माही के संन्यास को लेकर चर्चाएं होती रहती है. लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने माही के संन्यास को लेकर तल्ख लहजा अपनाया है.
उसने अपना काम कर दिया- कपिल
"वह 15 साल से आईपीएल खेल रहा है. ऐसा क्यों है कि हम माही की संन्यास के बारे में सोच रहे हैं? हम उससे और क्या चाहते हैं? हम क्या चाहते हैं कि वह जीवन भर खेले? यह नहीं होने वाला है इसकी बजाय हमे शुक्र करना चाहिए की वह 15 साल तक आईपीएल खेला. वह अगले साल खेले या नहीं उसने संन्यास से पहले प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने भले ही रन न बनाए हो लेकिन उसने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है और इससे पता चलता है कि इस खेल में कप्तान की क्या अहमियत है".
Former World Cup-winning captain Kapil Dev gives honest opinion on CSK skipper MS Dhoni's future in IPL.#CricTracker #IPL2023 #KapilDev #MSDhoni pic.twitter.com/QvuRTJGLXZ
— CricTracker (@Cricketracker) May 29, 2023
धोनी कर सकते हैं घोषणा
कैसा रहा धोनी का सीज़न
यह भी पढ़ें: गिल नहीं WTC फाइनल में जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, खुद खुलासा कर मचाई सनसनी
Tagged:
CSK vs GT kapil dev ms dhoni retirement आईपीएल 2023 IPL 2023 MS Dhoni एमएस धोनी