एमएस धोनी आज करने जा रहे हैं बड़ा ऐलान, रिटायरमेंट के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची फैंस के बीच सनसनी

Published - 29 May 2023, 08:05 AM

एमएस धोनी आज करने जा रहे हैं बड़ा ऐलान, रिटायरमेंट के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मची फैंस के बीच सनसनी

28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बारिश ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. फाइनल मुकाबला में गुजरात और सीएसके ने जगह बनाई है. लेकिन मैदान पर एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस अधिक तदात में दिखें. माही के फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे है कि यह उनके लिए आखिरी सीज़न हो सकता है. वहीं माही के संन्यास को लेकर चर्चाएं होती रहती है. लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने माही के संन्यास को लेकर तल्ख लहजा अपनाया है.

उसने अपना काम कर दिया- कपिल

बारिश के दौरान कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए ये स्वीकार किया कि उनके संन्यास के उपर चर्चा करने का कोई भी मतलब नहीं है. उन्होंने कहा,

"वह 15 साल से आईपीएल खेल रहा है. ऐसा क्यों है कि हम माही की संन्यास के बारे में सोच रहे हैं? हम उससे और क्या चाहते हैं? हम क्या चाहते हैं कि वह जीवन भर खेले? यह नहीं होने वाला है इसकी बजाय हमे शुक्र करना चाहिए की वह 15 साल तक आईपीएल खेला. वह अगले साल खेले या नहीं उसने संन्यास से पहले प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने भले ही रन न बनाए हो लेकिन उसने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया है और इससे पता चलता है कि इस खेल में कप्तान की क्या अहमियत है".

धोनी कर सकते हैं घोषणा

हालांकि माही लंबे समय तक क्रिकेट खेले या उनके फैंस दिल से चाहते हैं, लेकिन माही फैंस को ऐसा लग रहा है कि यह सीज़न उनके लिए आखिरी हो सकता है. फैंस ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि माही फाइनल मुकाबला खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बहरहाल धोनी इस सीज़न संन्यास की की घोषणा करते हैं या नहीं यह आने वाला समय बताएगा. इसके लिए कुछ पर और इंतेज़ार करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि इस बार माही ने प्रभावशाली पारी खेली है और अपने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है.

कैसा रहा धोनी का सीज़न

एमएस धोनी ने इस सीज़न कुल 15 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 11 पारी में 34.67 की औसत के साथ 104 रन बनाए हैं. माही ने अपनी टीम के लिए भले ही कम रन बनाए हैं लेकिन उनकी प्रभावशावी पारी टीम को हमेशा काम आई है. इस सीज़न उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है. माही ने 185.71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. फाइनल मुकाबले में फैंस माही से एक और प्रभावशाली पारी की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गिल नहीं WTC फाइनल में जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, खुद खुलासा कर मचाई सनसनी

Tagged:

CSK vs GT kapil dev ms dhoni retirement आईपीएल 2023 IPL 2023 MS Dhoni एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.