Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली मुश्किल में आ गए हैं. गांगुली (Sourav Ganguly) का फोन चोरी हो गया है. चौंकाने वाली खबर ये है कि उनका फोन उनके घर से चोरी हुआ है. फोन में अहम नंबरों के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूदा हैं इसलिए गांगुली को काफी परेशान रहे. फोन मिलने की सूचना अबतक प्राप्त नहीं हुई है.
कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन चोरी होने की घटना 19 जनवरी को घटी थी. उस समय सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बेहला स्थित घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान उनका फोन चोरी हुआ. जानकारी के मुताबिक गांगुली के फोन की कीमत 1.60 लाख रुपये है. काफी ढूंढने के बाद पूर्व कप्तान को जब फोन नहीं मिला तो अंत में उन्होंने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
Sourav Ganguly's Phone Worth INR 1.60 Lakh Stolen From Home; Potential Exposure To Personal Details#SouravGanguly https://t.co/Ec8mANEogj
— Free Press Journal (@fpjindia) February 11, 2024
Sourav Ganguly ने दर्ज कराई शिकायत
फोन चोरी होने की सूचना सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है. मैंने आखिरी बार अपना फोन 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था. उसके बाद फोन ढूंढने के बावजूद नहीं मिलि. फोन खोने से दुखी हूं, क्योंकि उसमें कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी, अकाउंट की डिटेल हैं. मैं फोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं.'
पुलिस कर रही जांच
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की शिकायत के बाद ठाकुरपुकुर पुलिस उनके फोन की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक फोन बरामद होने की जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस गांगुली के घर में चल रहे पेंटिंग कार्य में शामिल मजदूरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जल्द ही फोन बरामद करने का आश्वासन पूर्व कप्तान को दिया है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका