सौरव गांगुली के घर में घुसी चोरों की फौज, ले गए इतने लाखों का सामान, जानकर पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
former captain sourav-ganguly-phone-stolen-from-his-house-on-19th-january-2024

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली मुश्किल में आ गए हैं. गांगुली (Sourav Ganguly) का फोन चोरी हो गया है. चौंकाने वाली खबर ये है कि उनका फोन उनके घर से चोरी हुआ है. फोन में अहम नंबरों के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूदा हैं इसलिए गांगुली को काफी परेशान रहे. फोन मिलने की सूचना अबतक प्राप्त नहीं हुई है.

कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन चोरी होने की घटना 19 जनवरी को घटी थी. उस समय सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बेहला स्थित घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान उनका फोन चोरी हुआ. जानकारी के मुताबिक गांगुली के फोन की कीमत 1.60 लाख रुपये है. काफी ढूंढने के बाद पूर्व कप्तान को जब फोन नहीं मिला तो अंत में उन्होंने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

Sourav Ganguly ने दर्ज कराई शिकायत

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

फोन चोरी होने की सूचना सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है. मैंने आखिरी बार अपना फोन 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था. उसके बाद फोन ढूंढने के बावजूद नहीं मिलि. फोन खोने से दुखी हूं, क्योंकि उसमें कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी, अकाउंट की डिटेल हैं. मैं फोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं.'

पुलिस कर रही जांच

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की शिकायत के बाद ठाकुरपुकुर पुलिस उनके फोन की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक फोन बरामद होने की जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस गांगुली के घर में चल रहे पेंटिंग कार्य में शामिल मजदूरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जल्द ही फोन बरामद करने का आश्वासन पूर्व कप्तान को दिया है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.., देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में फिर मचाया कोहराम, 151 रनों की धमाकेदार पारी खेल खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा

Sourav Ganguly bcci team india