टीम इंडिया में अपने साथ हुए भेदभाव के बाद पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास का फैसला! अब देश के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Published - 05 Aug 2023, 05:45 AM

Former captain Ajinkya Rahane may retire due to discrimination against him in Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां टेस्ट और वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसकी कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. इस दौरे पर गौर किए जाने वाली बात यह कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम देखकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.जिसके बाद ऐसा लग रहा कि भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी अब कभी भारत के लिए नहीं खेल पाएगा. जिसके बाद पूर्व कप्तान कभी भी संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका सकते हैं.

पूर्व कप्तान को BCCI मौका देने को ही नहीं है राजी

Ajinkya Rahane-1

टीम इंडिया (Team India)इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि युवा प्लेयर्स को दनादन मौके दिए जा रहे हैं. ऐसे में BCCI की मंशा साफ जाहिर हो गई है कि वह युवा खिलाड़ियों में टीम इंडिया का भविष्य देख रही है.

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा हैं क्योंकि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 16 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लगभग 5 साल होने के लिए जा रहे हैं रहाणे को इस प्रारूप में नहीं चुना गया. अगर ये खिलाड़ी संन्यास से ऐलान कर दें तो बीसीसीआई को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ऐसा रहा रहाणे का करियर

is Ajinkya Rahane ruled out of test series against west indies, know the truth

एक समय था जब टीम इंडिया (Team India) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का सिक्का चलता था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम परमानेंट जगह बनी थी. लेकिन धीरे-धीरे उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए जाने लगे. फैंस के बढ़ते दबाव और खराब प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया जाने शुरु कर दिया.

बता दें कि भारतीय टीम (Team India) के लिए पचासी टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 5077 रन पूरे किए हैं. इस दौरान उनके नाम 12 शतक भी रहे. वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 19 वनडे मैचों में भारतीय टीम की ओर से मैदान में कदम रखा है, इस दौरान उन्होंने 2962 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले. हालांकि उनको केवल 20 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान भी उन्होंने 375 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने चुनी दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए फिसड्डी टीम, संजू सैमसन बने कप्तान, तो 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Tagged:

bcci team india ajinkya rahane indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.