भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Australia Cricket Team में पसरा मातम, इस होनहार दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत, सदमे में क्रिकेट जगत

Published - 11 May 2025, 02:42 PM

Former Australia Cricket Team Bob Cowper dies at age of 84 due to cancer

Australia Cricket Team : इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जस का तस बना हुआ है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में शोक है। क्योंकि एक दिग्गज खिलाड़ी की मौत ने सभी को चौंका दिया है। इस अचानक हुए हादसे के बाद पूरा विश्व क्रिकेट जगत शोक में है। क्योंकि तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी का निधन हो गया है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

Australia Cricket Team के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का निधन

 Former Australia Cricket Team Bob Cowper dies at age of 84 due to cancer

दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब काउपर का निधन हो गया है। आपको बता दें कि 28 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बॉब काउपर ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक पोस्ट शेयर कर काउपर के निधन की घोषणा की। उनका निधन कैंसर से हुआ। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक छा गया है।

Australia Cricket Team ने भी पोस्ट शेयर कर जानकारी दी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉब काउपर के निधन पर शोक व्यक्त करता है। बॉब के बारे में बात करें तो वह एक शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगाए, जिसमें 1966 की एशेज सीरीज में लगाया गया तिहरा शतक भी शामिल है। हमारी संवेदनाएं बॉब के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हैं। बॉब काउपर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 12 घंटे तक बल्लेबाजी कर इंग्लिश गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।

Australia Cricket Team बॉब काउपर ने 28 साल की उम्र में संन्यास लिया

बॉब काउपर ने उस उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया, जब किसी खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर शुरू होता है। काउपर ने 28 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। 1970 में विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड जीत के बाद उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से नजरअंदाज कर बिजनेस करने का फैसला किया।

ऐसा था टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन

काउपर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 147 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 50 की शानदार औसत से 10,595 रन बनाए। जिसमें 26 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में भी एंट्री मिली।

हालांकि, वे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Australia Cricket Team) नहीं खेल पाए। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 46 की औसत से 2061 रन बनाए, जिसमें उनके पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढिए :रजत पाटीदार की जगह इस खिलाड़ी को मिलने वाली थी RCB की कमान, IND vs PAK WAR के कारण नहीं हो सका

Tagged:

australia cricket board The Ashes australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.