रिकी पोंटिंग ने माना कि ये भारतीय खिलाड़ी है व्हाइट बॉल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, खुद तारीफ में पढ़े खूब कसीदे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने व्हाइट बॉल क्रिकेट को लेकर एक भारतीय खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया जो इस प्रारूप में बेस्ट. उन्होंने इससे पहले इस फॉर्मेट का अच्छा प्लेयर नहीं देखा.
रिकी पोंटिंग ने माना कि ये भारतीय खिलाड़ी है व्हाइट बॉल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, खुद तारीफ में पढ़े खूब कसीदे Photograph: (Google Images)
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल कप्तान में एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को साल 2003 और साल 2007 में चैंपियन बनाया. वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल टीमों में प्रमुख हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इस साल पंजाब किंग्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं, इस बीच उन्होंने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया. जहां उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए पोंटिंग ने इस भारतीय खिलाड़ी का नाम रिवील किया.
वनडे में Ricky Ponting इस भारतीय बल्लेबाज को मानते हैं बेस्ट
वनडे में Ricky Ponting ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना बेस्ट Photograph: ( Google Image )
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईपीएल की बीच इंडियन एक्सप्रेस (एक्सप्रेस स्पोर्ट्स) के साथ इंटरव्यू किया. इस दौरान उनसे सफेद बॉल क्रिकेट के बारे में पूछा गया. जिस पर उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया. विराट कोहली की बल्लेबाजी की दुनिया दिवानी है. उन्होंने विश्व के कौन-कौन में अपनी स्किल के दम पर काफी रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कहा,
"रोहित ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 50 ओवर के खेल में कहीं नहीं जा रहे हैं . विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छे हैं. जिन्हें मैंने कभी देखा है. मैं उन लोगों को कभी भी कम नहीं आंकूबगा.''
Ricky Ponting said "Rohit has made it clear he’s going nowhere in the 50-over game - Virat is the best white-ball player I have ever seen. I will never write those guys off". [Express Sports] pic.twitter.com/TEBw6P33UM
विराट कोहली हैं वनडे क्रकेट के बेहतरीन खिलाड़ी है- Ricky Ponting
विराट कोहली जैसे खिलाड़ी सदियों में सिर्फ एक बार पैदा होते हैं. किंग कोहली इस दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद उनका नाम टॉप पर आता है. बता दें कि तीनों प्रारूपों को मिलाकर उन्होंने 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना हैं कि वह कोई पॉवर हिटर नहीं बल्कि एक क्लासिक बल्लेबाज है. उनके पास स्ट्राइक रोटेट की काबिलित है. पोटिंग ने आगे कहा,
"ये पूरी तरह से पावर प्लेयर नहीं हैं, वे क्लास बल्लेबाज हैं. वे स्ट्राइक रोटेट करते हैं, वे बहुत सारे दो रन लेते हैं, जबकि अन्य बैटर बहुत ज़्यादा छक्के नहीं लगाते. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ़ आपको स्किल्स की जरूरत होती है. आप स्पिनरों के खिलाफ एक ओवर में 20 रन हर बार नहीं बना सकते हैं."