श्रीलंका के इस दिग्गज क्रिकेटर ने भारत से IPL 2025 के बीच मांगी इस मामले में मदद, तो PM मोदी ने भरी हामी, जानिए क्या दिया रिप्लाई

Published - 07 Apr 2025, 07:22 AM

Sanath Jayasuriya ,  PM Modi  , Sri Lankan cricket team

PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान जगजाहिर है। इसका एक उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला, जब श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेटर ने उनसे स्टेडियम बनवाने की अपील की। ​​उन्होंने इसका बहुत ही शानदार तरीके से जवाब दिया और दिग्गज खिलाड़ी को भरोसा दिलाया कि वह मदद जरूर करेंगे। अब यह दिग्गज कौन है? चलिए सबसे पहले आपको यह बताते हैं

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ने PM Modi से की खास अपील

 Sanath Jayasuriya , PM Modi , Sri Lankan cricket team

दरअसल, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के दौरे पर हैं। इसी बीच, लंकाई टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी से जाफना स्टेडियम बनवाने की अपील की है। भारतीय पीएम ने पड़ोसी प्रथम नीति जिक्र करते हुए स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया है।

PM Modi से स्टेडियम बनवाने की अपील करते हुए जयसूर्या ने कही ये बात

सनथ जयसूर्या ने कहा, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कोच होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगा कि अगर भारत जाफना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाने में मदद करता है, तो यह जाफना के लोगों के लिए बहुत बड़ी मदद होगी। जवाब में पीएम मोदी ने कहा, "भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ मजबूत और स्थायी संबंध बनाए रखना चाहता है। हम संकट के समय भी श्रीलंका की मदद के लिए आगे आए और हम भविष्य में भी आपकी मदद के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी ने जाफना में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के विचार की सराहना की और आश्वासन दिया कि भारत इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगा।

दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीर PM Modi ने शेयर की

इसके अलावा आपको बता दें कि पीएम मोदी ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाकात की। कोलंबो दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के 1996 विश्व कप विजेता क्रिकेट खिलाड़ियों से खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट के दिग्गजों से बातचीत की, जिनमें सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू, रवींद्र पुष्पकुमारा, उपुल चंदना, कुमार धर्मसेना और रोमेश कालूवितरणा जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।

ये भी पढ़िए : शोएब मलिक के अलावा ये 5 क्रिकेटर भी अपनी पत्नी को दे चुके हैं धोखा, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Tagged:

Sri Lanka Cricket team Sanath Jayasuriya PM Modi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.