बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भी रोहित शर्मा नहीं लेंगे संन्यास, इस वजह से करते रहेंगे टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी

Published - 17 Dec 2024, 09:34 AM

Rohit Sharma, Border-Gavaskar Trophy , team india

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन दिखा रहे है। वह अपने बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सिर्फ रन ही नहीं, उनकी कप्तानी भी कमजोर नजर आ रही है। कप्तानी करते हुए कई खराब फैसले भी देखने को मिले हैं।

इन वजहों से रोहित की कप्तानी खतरे में है। इस बात की प्रबल संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनसे कप्तानी वापस ली जा सकती है, जिसके बाद इस फॉर्मेट में भी उनके संन्यास की संभावना है। लेकिन वह टेस्ट फॉर्मेट से बिल्कुल भी संन्यास नहीं लेंगे। इसका पीछे कारण चलिए आपको बताए

इस वजह से रोहित शर्मा नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

 Rohit Sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसी साल टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है। भारतीय क्रिकेट जगत में उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा भी जोरों पर है। इसकी वजह उनकी हालिया टेस्ट फॉर्म है। टेस्ट में उनका मौजूदा प्रदर्शन जारी रहने से टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित से कप्तानी छीन ली जाएगी।

इस तरह रोहित अपने करियर को अलविदा कहेंगे

हालांकि, बेशक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली जाएगी। लेकिन संन्यास लेने के चांस उनके मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि वह अपने टेस्ट करियर का अंत अच्छे तरीके से करना चाहेंगे। वह अपने करियर का अंत अच्छे रन बनाकर करना विदाई लेंगे। आपको बता दें कि रोहित का फॉर्म इस समय काफी खराब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इस खराब खेल के कारण संभावना है कि वह अब संन्यास ले लेंगे।

रोहित का खराब प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )के हालिया टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह पिछली 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। आखिरी शतक उनके बल्ले से मार्च में निकला था। उनके पिछले स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 हैं।


ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी में अजिंक्य रहाणे का धमाका, गेंदबाजों पर बरसे और ठोक डाले 265 रन

Tagged:

team india Rohit Sharma Border-Gavaskar trophy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर