6,6,6,6,4,4,4,4..... रणजी में अजिंक्य रहाणे का धमाका, गेंदबाजों पर बरसे और ठोक डाले 265 रन

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। बेशक यह खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ajinkya rahane, ranji trophy 2009, team India

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। बेशक यह खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर है। लेकिन बल्ले से चमक इस खिलाड़ी के लिए अभी कम नहीं हुई है। इसका अंदाजा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने पूरे टी20 टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन बनाए।

इतना ही नहीं, अजिंक्य के होनहार बल्लेबाज होने का सबूत उनकी 265 रन की पारी से भी देखा जा सकता है, जब उन्होंने मैदान में पैर जमाकर बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को परेशान किया । आइए आपको उनकी पारी के बारे में बताते हैं

रणजी में Ajinkya Rahane  के बल्ले ने मचाया था तूफान

रणजी में Ajinkya Rahane ने खेली 265 रनों की यादगार पारी 

साल 2009 में रणजी ट्रॉफी के मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बल्ले ने रेड बॉल क्रिकेट में तूफान मचा दिया था। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ वसीम जाफर की मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए नाबाद दोहरा शतक जड़ा था। अगर उनकी पूरी दोहरी शतकीय पारी की बात करें तो उन्होंने बल्ले से नाबाद 265 रन बनाए थे, जिस दौरान उन्होंने मैदान पर डटे रहते हुए 382 ​​गेंदों का सामना किया था। साथ ही उनके बल्ले से 23 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले थे।

खेली थी नाबाद 265 रनों की पारी

इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  ने कप्तान वसीम जाफर के साथ तीसरे विकेट के लिए 236 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। इस दौरान जाफर ने नाबाद शतक जड़ा था। उन्होंने 9 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा साहिल कुकरेजा ने 122 रन बनाए थे।

यानी हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की ओर से कुल तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे। लेकिन असली सुर्खियां बटोरीं रहाणे के दोहरे शतक ने। इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम मैच की पहली पारी में 521 रन बनाने में सफल रही।

टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट खेलना चाहते हैं रहाणे

रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)  के 265 रनों के प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है। लेकिन इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को आखिरी बार काफी समय पहले भारत के लिए खेलने का मौका मिला था। मालूम हो कि रहाणे ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना देखा है। अब देखना होगा कि क्या वह टीम इंडिया में वापसी करके अपना सपना पूरा कर पाते हैं या नहीं।

गौरतलब है कि उन्होंने भारत के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 85 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान अजिंक्य रहाणे का औसत 38.46 रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 49.5 रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में  रहाणे ने 12 शतक लगाए हैं।


ये भी पढ़िए :6,6,4,4,4,4,4,4,4.... ऋतुराज गायकवाड़ का रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, गेंदबाजों को धूल चटाते हुए बना डाले 231 रन

ajinkya rahane team india Ranji trophy