रविचंद्रन अश्विन ने इस वजह से की अजीबोगरीब डिमांड, बोले 'अफ्रीका को भी खिलाओ एशिया कप.....'
Published - 10 Sep 2025, 10:45 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:42 PM

Table of Contents
Ravichandran Ashwin: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम को 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेल रही है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल और मजबूत टीम है। एक बार फिर से टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश कर रही है।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने एसीसी के सामने एक अजीब डिमांड रख दी है। उनका कहना है कि एशिया कप को एफ्रो-एशिया कप बनाना चाहिए। क्या है पूरी बात? जानिए....
एशिया कप से पहले Ravichandran Ashwin ने कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर कई बातें सामने रखते हैं। हम जानते हैं कि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जोकि अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप की तर्ज पर हो रहा है। लेकिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का कहना है कि साउथ अफ्रीका को भी इस इवेंट में शामिल करना चाहिए। एशिया कप के स्टैंडर्ड पर सवाल उठाते हुए अश्विन ने कहा कि
"वो साउथ अफ्रीका को शामिल करके इसे एफ्रो-एशिया कप जैसा बना सकते हैं ताकि टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी हो सके। अभी जैसा है, उन्हें शायद भारत-ए टीम को भी इसमें शामिल करना चाहिए ताकि मुकाबला कुछ खास हो। हमने बांग्लादेश के बारे में बात तक नहीं की है। क्योंकि उनके साथ बात करने के लिए कुछ है ही नहीं। ये टीमें भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कैसे कर पाएंगी?"
Ravichandran Ashwin ने टीम इंडिया की हार पर क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि "ये 2026 टी20 वर्ल्ड कप का कोई पर्दा उठाने वाला कार्यक्रम नहीं है, ये बस एक पर्दा है। ये टूर्नामेंट इसके लिए कोई बड़ा पैमाना नहीं है। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के तथाकथित खतरे के बावजूद, अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है और 170+ का स्कोर बनाता है, तो अफगानिस्तान किसके साथ इस लक्ष्य का पीछा करेगा? यह लगभग नामुमकिन है।"
भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल और मजबूत टीम है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि "भारत को हराने का एक ही तरीका है कि किसी अच्छे दिन उन्हें किसी तरह 155 रनों पर रोक दिया जाए और फिर टारगेट का पीछा किया जाए। आमतौर पर टी20 रोमांचक होता है, लेकिन इस एशिया कप में भारत शायद इसे भी एकतरफा बना देगा।"
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की होने लगी चर्चा
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। लेकिन टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान के साथ में खेला जाना है। वहीं, लीग स्टेज पर टीम का मुकाबला ओमान के साथ 19 सितंबर को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में हो रहा है और कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। लेकिन भारतीय टीम सबसे मजबूत टीम मालूम दे रही है। खास बात ये है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है। इस बार ये टूर्नामेंट अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के मद्देनजर टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित किया गया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर