गुजरात टाइटंस को हार्दिक पंड्या की ये बात ना मानना पड़ा भारी, इस वजह से गुस्से में मुंबई इंडियंस में की वापसी

Published - 29 Nov 2023, 12:13 PM

Gujarat Titans , Hardik Pandya , Mumbai Indians

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ा बदलाव हुआ है और वो है हार्दिक पंड्या, जो एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का दामन थाम चुके हैं. सभी क्रिकेट फैंस इस बात से चौंके हुए हैं कि कप्तान रहते हुए उन्होंने इतना बड़ा फैसला किया है. मुंबई ने पंड्या को टीम में लेने के लिए 15 करोड़ रुपये की कीमत लुटाई है. इसके लिए एमआई ने आरसीबी टीम को कैमरून ग्रीन को ट्रेड के जरिए देकर हार्दिक को अपने खेमे में शामिल करने की कीमत जुटाई है. अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर हार्दिक ने इतना बड़ा फैसला लिया क्यों, तो इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Hardik Pandya ने गुजरात के सामने रखी थी ऐसी शर्त

दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने आईपीएल 2024 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट लाने से पहले गुजरात टाइटंस को कुछ बातें मानने का ऑफर दिया था. लेकिन फ्रेंचाइजी ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने फ्रेंचाइजी छोड़ने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि फ्रेंचाइजी जो उनसे विज्ञापन करवाती थी . उस विज्ञापन का उन्हें 50 प्रतिशत मुनाफा दें.

गुजरात ने पंड्या की शर्त मानने से कर दिया था इनकार

IPL 2024 से पहले Hardik Pandya ने गुजरात टाइटंस को दिया धोखा, अब इस नई टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
IPL 2024 से पहले Hardik Pandya ने गुजरात टाइटंस को दिया धोखा, अब इस नई टीम से खेलते हुए आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस के मालिकों से ये बात कही थी. लेकिन टीम ने स्टार ऑलराउंडर की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. इसके चलते पंड्या ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में जाने का फैसला किया है. आईपीएल डेब्यू के बाद सात साल तक मुंबई के लिए खेलने वाले हार्दिक ने पिछले दो सीज़न में गुजरात टीम का नेतृत्व किया. उनके नेतृत्व में, गुजरात ने 2022 सीज़न में खिताब जीता और 2023 सीज़न में उपविजेता रहा. हालांकि, अब वह मुंबई टीम में वापसी करेंगे.

हार्दिक पंड्या का ऐसा रहा है आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी. तब से लेकर 2021 के आईपीएल सीज़न तक, वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले. हार्दिक ने आईपीएल में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो हार्दिक का आईपीएल में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. लीग में 30.38 की औसत से 2309 रन बनाए हैं। इसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. 91 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. तो उन्होंने आईपीएल में 53 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में इस खिलाड़ी को रिटेन कर दिल्ली कैपिटल्स ने कर दी बड़ी गलती, लगातार विजय हजारे ट्रॉफी में हो रहा है फ्लॉप

Tagged:

Mumbai Indians IPL 2024 Gujarat Titans hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.