2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तानों के नाम का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट की मिली जिम्मेदारी

Published - 19 Mar 2025, 12:01 PM

Team India , 2027 World Cup , Rohit Sharma

2027 World Cup: टीम इंडिया के इतिहास में कभी भी तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं रहे है. यह जिम्मेदारी हमेशा एक ही खिलाड़ी को दी गई है. चाहे विराट कोहली का दौर हो या एमएस धोनी का. सभी में एक ही खिलाड़ी ने कप्तानी की है. लेकिन निकट भविष्य में ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. खासकर 2027 वर्ल्ड कप तक (2027 World Cup) तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत की तीनों टीमों की जिम्मेदारी अलग-अलग खिलाड़ियों के हाथ में रहने वाली है. अब किसे मिल सकती है यह जिम्मेदारी, आइए जानते हैं

2027 World Cup तक टीम इंडिया की कप्तानी

एशिया कप 2025 कप्तान -उपकप्ता

मालूम हो कि विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद टीम इंडिया की यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई थी. लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. तो उनकी जगह सूर्य कुमार यादव को यह जिम्मेदारी मिली. अब सूर्या सिर्फ टी20 में ही अच्छे हैं. वह वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हैं. अगर उन्हें वनडे और टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलती है तो उन्हें इन दोनों फॉर्मेट में कप्तान कैसे बनाया जा सकता है. उन्होंने अब तक टी20 टीम में कप्तानी की है, जो काफी शानदार रही है. उसके बाद यह तय लग रहा है कि वह इस फॉर्मेट में लंबे समय तक कप्तान बने रहेंगे. वह 2027 (2027 World Cup)के बाद यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

रोहित शर्मा 2027 तक संभाल सकते हैं वनडे टीम की कमान!

अगर वनडे और टेस्ट टीम की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट कयास थे. लेकिन उन्होंने साफ और सीधे शब्दों में कह दिया कि उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. ऐसे में अगर वह बने रहते हैं तो कप्तानी उन्हीं के कंधों पर रहेगी. साथ ही वह 2027 वर्ल्ड कप (2027 World Cup) तक यह जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. लेकिन अगर टेस्ट टीम की बात करें तो रोहित उसमें फिट नहीं बैठ रहे हैं. सबसे पहले तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 की औसत से 31 रन बनाए.

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है जिम्मेदारी

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अच्छे ओपनिंग प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की जगह टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बनती नहीं दिख रही है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हराया था, जिसके बाद से हर कोई उनकी कप्तानी का मुरीद है. कुछ समय पहले मीडिया में यह भी रिपोर्ट आई थी कि बुमराह को टेस्ट का कप्तान बनाया जा सकता है. इंग्लैंड दौरा बताएगा कि बुमराह को यह जिम्मेदारी मिलती है या नहीं. अगर उन्हें कप्तानी की यह जिम्मेदारी मिलती है तो वह 2027 वनडे विश्व कप (2027 World Cup) के बाद होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियंस फाइनल में यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

ये खिलाड़ी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं

टेस्ट - जसप्रीत बुमराह

वनडे - रोहित शर्मा

टी20 - सूर्यकुमार यादव

नोट: टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर खबरों में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हाल की घटना को देखते हुए उम्मीद है कि भारत की कप्तानी अलग-अलग खिलाड़ियों को दी जा सकती है।

ये भी पढ़िए : भारत में नहीं हुई इस खिलाड़ी की कदर, तो कनाडा से खेलने का किया फैसला, अब वहीं से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू

Tagged:

team india 2027 ODI World Cup Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.