MIvRCB: ये हैं वो 5 खिलाड़ी जो मुंबई और बेंगलोर के बीच होने वाले आज के मैच में साबित होंगे मैच विनर
Published - 17 Apr 2018, 05:19 AM

मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में आज 'हिट मैन' रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच एक दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. दरअसल, आईपीएल में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. जहां मुंबई लगातार तीन मैच हारने के बाद अब भी इस टूर्नामेंट में पहली जीत को तरस रही है वहीं बैंगलोर का प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. कोहली की सेना ने भी तीन मैच में मात्र एक जीत हासिल की है.
बता दें, हमेशा की तरह इस बार भी बैंगलोर की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत है बावजूद इसके टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. इस बार विराट ने अपनी गेंदबाजी की धार को बढ़ाने के लिए नीलामी में उमेश यादव जैसे गेंदबाज टीम में शामिल किया है. बावजूद इसके यह टीम अभी तक संघर्ष करती ही दिख रही है.
ऐसे में दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीत टूर्नामेंट में नई शुरुआत करना चाहेंगी. मुंबई के लिए अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल करना बेहद जरुरी हैं.
आइये हम आपको बताते हैं कि कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके उपर आज का मैच बहुत हद तक निर्भर करेगा.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फार्म में आना अपनी टीम के लिए बेहद जरुरी है. टूर्नामेंट में मिली लगातार तीन हार के बाद निश्चित रूप से टीम बैकफूट पर होगी. खिलाड़ियों के मनोबल में भी गिरावट आई होगी ऐसे में बतौर कप्तान व टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित को आज जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. यह बताने की जरुरत नहीं है कि रोहित जब लय में होते हैं तो गेंदबाजों का क्या हश्ल करते हैं. हालांकि रोहित के सामने आज कोहली, डिविलियर्स और मैकुलम की तिकड़ी है जिससे पार पाना कतई आसन नहीं होगा. अब तो मैच के बाद ही पता चलेगा कि रोहित किस तरह से टीम की नैया को पार लगाते हैं.
एविन लुइस
मुंबई इंडियंस और कप्तान रोहित शर्मा का काम आसान करने के लिए यह कैरीबियाई बल्लेबाज बेहद उपयोगी है. इस फार्मेट के लिए ही यह बल्लेबाज बना है. विकेट पर आने के साथ ही गेंदबाजों की धुनाई करने की कला ही इस बल्लेबाज को अलग ले जा खड़ा करती है. शुरुआती मैच में भले ही यह खिलाड़ी अपने रंग में नज़र नहीं आया लेकिन पिछले मुकाबले में इस बल्लेबाज ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. आज के मैच में मुंबई के लिए इस बल्लेबाज का चलना बेहद जरुरी है.
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका का यह दिग्गज बल्लेबाज अपने रंग में हैं. पिछले मैच में भी डिविलियर्स के बल्ले पर गेंद आ रही थी, उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिली थी लेकिन उसे वे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. आज डिविलियर्स एक लंबी व उपयोगी पारी खेलना चाहेंगे. हालांकि बुमराह और रहमान जैसे गेंदबाजों से पार पाना आसान नहीं होने वाला. बता दें अभी पंजाब के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 40 गेंद में 57 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत के दहलीज पर ले जा खड़ा किया था. इस लिहाज से यह खिलाड़ी आज के मैच में बैंगलोर के लिए अहम फैक्टर हो सकता है.
क्विंटन डी कॉक
विराट कोहली
Tagged:
विराट कोहली RCB रोहित शर्मा Mumbai Indians एबी डिविलियर्स virat kohali क्विंटन डी कॉक आईपीएल मैच