3 कप्तान, जिन्हें आईपीएल 2021 के दौरान फिटनेस की आ सकती है समस्या

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

भारतीय क्रिकेट का कुंभ यानी के आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। आईपीएल में खेलने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने प्लेयर के साथ कमर कसनी शुरू कर दी हैं। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के शुरुआत या फिर बीच सीजन में अपने कप्तान की फिटनेस की समस्या की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है, और इस वजह से टीम के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ सकता है।

हम इस आर्टिकल में आपको आईपीएल की उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल खिताब की रेस में सबसे से मजबूत मानी जाती हैं। लेकिन आईपीएल 2021 में इन 3 टीमों को अपने कप्तान की फिटनेस की वजह से जूझना पड़ सकता है।

ये हैं आईपीएल 2021 की वो 3 टीमें जो कप्तान की फिटनेस की वजह से जूझती आएंगी नजर:-

#3, महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2008 के पहले सीजन से लेकर अब तब चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी है। लेकिन इसमें खास बात यह है कि चेन्नई को तीनों बार खिताब जिताने में मुख्य भूमिका टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही निभाई है, क्योंकि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक चेन्नई की कमान एमएस धोनी ने ही संभाली है, और आईपीएल 2021 में भी वो ही टीम की कप्तानी करेंगे।

आईपीएल खिताब की मजबूत दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की उम्र इस समय लगभग 40 साल हो गई है। अब 40 साल की उम्र में हमने अधिकतर खिलाड़ियों को फिटनेस की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए देखा है। ऐसे में हो सकता है, कि 40 वर्षीय धोनी 14वें सीजन में फिटनेस की वजह से मैदान पर जूझते हुए नजर आएं। हालांकि एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा 204 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 136.75 के स्ट्राइक रेट और 40.99 के औसत से साथ 4632 रन बनाएं हैं।

#2, डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2021 की सबसे बैलेंस टीम की अगर हम बात करेंगे, तो उसमें सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला खिताब जीता था, उस सीजन में टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ही थे। आईपीएल 2021 में भी टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी वॉर्नर को ही सौंपी हैं।

आईपीएल में वॉर्नर 142 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने आक्रामक स्टाईल से, 141.54 की स्ट्राइक रेट और 42.71 के औसत के साथ 5254 रन बनाएं हैं। लेकिन हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं। बता दें कि वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में वॉर्नर 14वें सीजन में शुरुआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

#1, रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

रोहित शर्मा

आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे मजूबत टीम मानी जाती है। लेकिन खास बात यह है कि मुंबई 5 में से 4 बार खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीती है। रोहित शर्मा मुंबई टीम की बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में धुरी माने जाते हैं, रोहित शर्मा आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 130.61 की स्ट्राइक रेट और 31.31 की औसत से 5230 रन बनाएं हैं।

मुंबई इंडियंस की धुरी कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहनी में चोट का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा इंग्लैंड खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। रोहित अगर जल्दी फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मुसीबत भी बढ़ जाएंगी।

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस डेविड वॉर्नर