AUSvsIND: भारत के खिलाफ बड़ी जीत के बाद आरोन फिंच ने स्मिथ नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज पहला मैच खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन बनाए. वहीं भारत की टीम को इस मैच में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मैच जीतने के बाद कही ये बात.
जीत के बाद बोले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच
सिडनी के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. जिसके बाद इस मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीत लिया. वहीं टीम के कप्तान आरोन फिंच ने अपनी टीम की जीत और मैच के बारे में बताते हुए कहा कि
"मुझे अपनी टाइमिंग को पाने में कुछ समय लगा. वहीं मुझे कई बड़े मौके भी मिले और कई बार तो आउट होते-होते रह गया. पर, हम लोगों ने एक टीम की तरह खेला. सभी एक खिलाड़ी की अपनी-अपनी एक ताकत और एक कमजोरी होती है, जिससे आप सहमत होंगे."
"लेकिन डेविड एक अच्छी लय में थे, उनकी बल्लेबाजी में एक अलग झलक देखने को मिल रही थी. वहीं हम लोगों ने साथ मिलकर कई बड़े और अच्छे शॉट्स भी खेले. वही मेक्सवेल के पास चांस था कि वो अपनी लय को पकड़े और अच्छी बल्लेबाजी करके टीम इंडिया पर एक बड़ा प्रेशर बनाए"
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
टीम इंडिया के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी करने के मौका दिया. जहां दोनों ही टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की और से सलामी जोड़ी कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जिसकी वजह से आगे आने वाले बल्लेबाजों को काफी आसानी हुई. वहीं टीम के स्टीव स्मिथ ने भी शानदार पारी खेली.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसकों पूरा करना टीम इंडिया के लिए आसानी बात नहीं थी. वहीं टीम इंडिया की खराब शुरुआत की वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबलें में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
फिंच और स्मिथ ने खेली शतकीय पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया 66 रन से हर दिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ में टीम के लिए शतकीय पारी खेली. फिंच ने इस मैच में 124 गेंद खेलकर 91.94 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ स्मिथ ने 66 गेंद को खेलकर 159.09 की स्ट्राइक रेट से 105 रन की शानदार पारी खेली.