NZ vs SCO: फिन एलन के तूफानी शतक के आगे बेबस नजर आए स्कॉटलैंड के गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने 68 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
New Zealand beat sco by 68 runs in 1st t20I Finn Allen

Finn Allen: न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच दो मैचों की खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर कीवी टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 68 रनों से विजयी आगाज किया है. इस जीत के हीरो फिन एलन(101) रहे. जिन्होंने (Finn Allen) शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. वहीं कीवी टीम की ओर से स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भी विरोधियों पर भारी पड़े और जीत में जबरदस्त भूमिका निभाई.

Finn Allen ने खेली 101 रन की ताबड़तोड़ पारी

 Finn Allen Century Against SCO

दरअसल टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त शुरूआत की. मार्टिन गप्टिल जहां 40 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ओपनिंग करने इतरे फिन एलन ने बल्ले से जमकर आतिशबाजी की. पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 85 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को तोड़ने में रिची बेरिंग्टन ने अहम योगदान दिया.

गप्टिल के आउट होने के बाद भी एलन (Finn Allen) का बल्ला रूका नहीं. वो 18वें ओवर तक एक छोर संभालकर स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते रहे. इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 101 रन जड़ दिए. इसके अलावा कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स(23), डेरिल मिशेल(23), और जेम्स नीशम(30) ने कुछ अच्छी पारियां खेली.

226 रनों के मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे बिखर गई स्क्वॉटलैंड की टीम

NZ vs SCO 1st T20

एलन (Finn Allen) के हाथों पिटने के बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाज हमजा ताहिर, क्रिस सोल, मार्क वाट, और रिची बेरिंगटन को 1-1 सफलता हासिल हुई. इस पूरे मुकाबले में सबसे महंगे क्रिस सोल साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 72 रन खर्च किए. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए.

स्कॉटलैंड को जीत हासिल करने के लिए पहाड़ जैसे 226 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था. लेकिन, बेहतरीन शुरूआत के बाद भी विरोधी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहले विकेट के लिए जॉर्ज मुंसे(28) और कैलम मैकलियोड(33) ने 62 रन की साझेदारी की. लेकिन, महज 11 रन के अंदर 3 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

68 रन से स्क्वॉटलैंड ने गंवाया मैच, कीवी टीम के जीत के हीरो रहे एलन और सोढ़ी

New Zealand won by 68 runs against scotland in 1st T20

हालांकि मेजबान टीम की ओर से क्रिस ग्रीव्स(31) और मार्क वाट(17) ने पारी को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, दोनों ज्यादा देर तक क्रीज पर खुद को रोक नहीं सके और 20 ओवर में सिर्फ स्क्वॉटलैंड सिर्फ 157 रन बना सकी. इस दौरान टीम ने 8 विकेट गंवाते हुए इस मुकाबले को 68 रनों से हार गई.

जबकि न्यूजीलैंड की बात करें तो ईश सोढ़ी ने 4, मिशेट सेंटर ने 2 और लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स को 1-1 सफलता मिली. इस जीत के हीरो फिन एलन (Finn Allen) भी रहे. जिन्होंने अपनी आतिशी शतकीय पारी के बदौलत टीम को शानदार जीत दिलाई.

Finn Allen