IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करके लिस्ट जारी की। इस दौरान एक टीम ने अपने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है, जो काफी समय से खराब प्रदर्शन कर रहा था।
हालांकि ज्यादा विकल्प न होने की वजह से टीम उसे रिलीज नहीं कर रही थी। लेकिन अब मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए उस खिलाड़ी को रिलीज कर राहत की सांस ली हैय़
IPL 2025 से पहले इस टीम ने फ्लॉप खिलाड़ी को किया बाहर
मालूम हो कि रॉयल चेंजर बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें विराट कोहली, रचित पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है। कैप प्लेयर विराट और रजत हैं, जबकि उनके अनकैप प्लेयर यश दयाल हैं। इस दौरान एक बेहद चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद सिराज को टीम में रिटेन नहीं किया गया।
मोहम्मद सिराज का कोई खास प्रदर्शन नहीं
हालांकि, आरसीबी के पास अभी भी आईटीएम के जरिए मोहम्मद सिराज को लेने का विकल्प है। लेकिन फिर सिराज एक भारतीय गेंदबाज है और उनको रिलीज करना एक अजीब फैसला है। टीम का यह फैसला फिर से पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया लगता है। बेशक, सिराज भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही कारण आईपीएल (IPL 2025) के लिए उन्हे रिटेन नहीं किया गया।
आईपीएल में अब तक ऐसा रहा है सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक यहां कुल 93 मैच खेले हैं। इस बीच उन्हें 93 पारियों में 30.34 की औसत से 93 सफलताएं मिली हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है। जहां उन्होंने 8.65 की इकॉनमी से रन दिए हैं।