एशिया कप से बाहर होते ही पाकिस्तान टीम में हुआ विवाद, ड्रेसिंग रूम में जमकर लड़े बाबर-शाहीन, एक-दूसरे पर लगाए संगीन आरोप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एशिया कप की हार के बाद बाबर आजम से छिनने जा रही है कप्तानी, शाहिद अफरीदी का दामाद बनेगा नया कप्तान!

Babar Azam: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का निराश प्रदर्शन देखनो को मिला, आईसीसी ओडीआई रैंकिंग्स में नंबर 1 वाली टीम ने का सफर सुपर 4 में सबसे नीचे पायदान के साथ खत्म हुआ. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराना बेहद ज़रूरी थी, लेकिन मैच में श्रीलंका ने बाज़ी मारते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई. हालांकि पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद ड्रेंसिंग रुम में कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी एक दूसरे से उलझ पड़े.

पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रुम में भिड़े बाबर-शाहीन

Pak cricket team

पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए सुपर 4 में 2 जीत बेहद ज़रूरी थी लेकिन पाकिस्तान ने केवल एक मैच को अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ हुए करो या मरो मुकाबले में हार मिलने के बाद बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी ड्रेसिंग रुम में एक दूसरे से उलझ पड़े. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के मुताबिक ड्रेंसिंग रुम में ये खिलाड़ी आपस में ही भिड़ पड़े. जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने दोनों के बीच आकर मामले को शांत किया, क्या है पूरा मामला आए जानते हैं.

Babar Azam और शाहीन में हुई तीखी नोक-झोंक

Pak cricket team (1)

पाकिस्तानी चैनल बोल न्यूज़ के मुताबिक श्रीलंका से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपने खिलाड़ियों से कह रहे थे कि 'वह ज़िम्मेदारी के साथ नहीं खेल रहे हैं.' इस पर शाहीन अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा, 'कम से कम वह इस बात की सराहना करे कि किसने अच्छी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की है.' हालांकि ये जवाब बाबर को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि, 'मुझे पता है कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.' हालांकि इस बीच दोनों में चल रही तीखी बहस को मोहम्मद रिज़वान ने खत्म करवाया और मामले को शांत कराया.

ऐसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

Pak cricket team (2)

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में लीग स्टेज में नेपाल को हराकर सुपर 4 में क्वालीफाई किया था. इसके बाद पाक ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया था लेकिन दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त का स्वाद चखाया. इसके पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

babar azam Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Shaheen Afridi PAK vs SL