आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिसके चलते उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अपनी फ्लॉप परफ़ोर्मेंस के चलते सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के इस प्रदर्शन से फैंस काफी दुखी भी नजर आए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों जमकर मारपीट हुई है।
Pakistan Team के दो खिलाड़ियों के बीच हुई घमासान लड़ाई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान (Pakistan Match) के लोकल मैच का है। हुआ यह कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हो गया, जिसकी वजह से दोनों के बीच घमासान छिड़ गया है। मैच क दौरान जब बल्लेबाज बैटिंग कर रहा था तो उसने जोरदार शॉट जड़ा, जिसके बाद दूसरी छोर का बैटर भागकर स्ट्राइकर एंड पर आ गया।
लेकिन बल्लेबाज ने रन लेने में रुचि नहीं दिखाई और विपक्षी टीम ने नॉन-स्ट्राइकर एंड की बेल्स उड़ा दी। लिहाजा, नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज की पारी का अंत हो गया। हालांकि, स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से यह सहन नहीं हुआ और ह नॉन स्ट्राइकर एंड वाले बैट्समैन पर भड़क गया।
Kalesh b/w Two players of the same team during cricket match over Run-out in Pakistan pic.twitter.com/tKqdlOnq2R
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 11, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Pakistan क्रिकेट का वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि दोनों बल्लेबाजों के बीच इस बात को लेकर कन्फ्यूजन हो गई कि आउट कौन है और दोनों में बहस हो गई? हालांकि, आखिर में नॉन-स्ट्राइकर वाले बल्लेबाज को ही पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन वापिस जाते हुए वह तिलमिला उठा और उसने गुस्से में अपने साथी बल्लेबाज को गाली देना शुरू कर दिया।
इसको सुनकर स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज का माथा ठनक गया। वह दौड़ते हुए गया और पवेलियन जाते खिलाड़ी को बल्ले से मारना शुरू कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। मामला बिगड़ता हुआ देख मौजूद खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करना शुरू कर दिया। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर