VIDEO: रोहित शर्मा को देखते ही पैरों में गिर पड़ी महिला फैन, तो हिटमैन ने दिखाई दरियादिली, कुछ ऐसा कर जीता दिल
By Rubin Ahmad
Published - 07 Apr 2024, 06:56 AM

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिलाफ खेलेगी. यह मैच रविवार को वानखेडे स्टेडियम में खेला जा जाएगा. मुंबई की पूरी कोशिश होगी कि अपने लोकल क्राउड (फैंस) के सामने आईपीएल की पहली जीत दर्ज की जाए. लेकिन, इस मैच से पहले MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फैंस ने हिटमैन को खास तोहफा दिया, उन्होंने भी कुछ ऐसा कर महिला फैन का दिल जीत लिया.
फैन Rohit Sharma ने रोहित को दिया खास तोहफा
- मुंबई इंडियंस ने भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली हो. लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है. फैंस का प्यार पहले से ज्यादा उमड़ता दिख रहा है. आईपीएल में मैदान पर हार्दिक पांड्या से ज्यादा रोहित शर्मा के पोस्टर बैनर दिखाई पड़ते हैं.
- फैंस को रोहित शर्मा की 45 नंबर की जर्सी से कुछ खास ही लगाव है. जब मुंबई के वानखेडे में मैच खेला जाता है तो पूरा मैदान नीली जर्सी से पट जाता है. वहीं रविवार को दिल्ली के खिलाफ खेली जाने वाले मैच से पहले एक लड़की (फैन) ने रोहित शर्मा का दिल जीत लिया.
हिटमैन ने भी जमकर लुटाया प्यार
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यूं ही हिटमैन नहीं कहा जाता है. वह भले ही मैदान आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए गेंदबाजों के छक्के जुड़ा देते हो. लेकिन, ऑफ फिल्ड उनकी दरियादिली के चर्चे आम है.
- वह कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. जितना हो सकता है वह उतना फैंस के साथ ऑटोग्राफ और फोटो क्लिक कराते हुए नजर आते हैं.
- दरअसल रोहित शर्मा वानखेडे मैदान के एक हॉल के बाहर बैठे होते हैं. इस दौरान एक फैन रोहित शर्मा के पास दौड़ी चली आती है.
- रोहित उस फैन को देखकर खड़े हो जाते हैं. बता दें कि ये फैन हाथ से स्केच की हुई तस्वीर लेकर पहुंची थी. वहीं हिटमैन ने भी अपनी इस फैन को पूरा सम्मान देते हुए ऑटोग्राफ ही नहीं बल्कि साथ में फोटो भी क्लिक कराए.
क्या दिल्ली के खिलाफ गरजेगा हिटमैन का बल्ला?
- IPL 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी तीनों मुकाबले खेले हैं. लेकिन, तीनों मैचों में एक पचासा नहीं जड़ पाए हैं.
- हालांकि, उन्होंने गुजरात के खिलाफ 43 रनों की पारी जरूर खेली थी. लेकिन अपनी इस पारी को बड़ी में दब्दील नहीं कर सके.
- वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में फैंस को हिटमैन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, रोहित शर्मा की कप्तानी पर दे डाला सनसनीखेज बयान
Tagged:
Mumbai Indians IPL 2024 hardik pandya Rohit Sharma