IPL 11: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए सूर्यकुमार यादव, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
Published - 15 Apr 2018, 04:54 AM
Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. दर्शकों ने भी इस मैच का जमकर लुफ्त उठाया. इस मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वानखडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/7 रन ठोक डाले. जिसे दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हासिल कर सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा.
रोहित ने चौकाया
पावर प्ले में 84 रन
आरेंज कैंप पर जमाया कब्ज़ा
शुरुआती पारी देखते हुए लगने लगा था कि मुंबई 230-240 रन का टारगेट दे पाएगी. सलामी जोड़ी को राहुल तेवतिया पवेलियन भेजने में कामयाब रहे और उसके बाद मुंबई का पारी लड़खड़ाती रही. आखिरी ओवरों में दिल्ली के क्रिस्टन और बोल्ट ने सधी हुई गेंदबाजी की और मुंबई को 194 पर रोकने में कामयाब रहे.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।