मयंक यादव की स्पीड को लगी बुरी नजर, रफ्तार में आई कमी तो जहीर खान बोले-150 kmph से कम...

Published - 28 Apr 2025, 08:51 AM

मयंक यादव की स्पीड को लगी बुरी नजर,  रफ्तार में आई कमी तो जहीर खान बोले-150 kmph से कम...
मयंक यादव की स्पीड को लगी बुरी नजर,  रफ्तार में आई कमी तो जहीर खान बोले-150 kmph से कम... Photograph: (Google Images)

Mayank Yadav: आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लंबे समय से इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की वापसी हुई. लेकिन, चोट से वापसी कर रहे मयंक अपनी पुरानी लय में नहीं दिखे. उनकी रफ्तार में कमी दर्ज की गई. यादव पहले ही तरहब तेज तर्रार 150 kmph की स्पीड से बॉलिंग करते हुए नजर नहीं आए. जिस पर LSG के मेटॉर जहीर खान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिन्होंने बताया कि मयंक यादव अपनी गति में कैसे सुधार कर सकते हैं.

चोट से वापसी के बाद Mayank Yadav की स्पीड पर लगा ब्रेक

चोट से वापसी के बाद Mayank Yadav की स्पीड पर लगा ब्रेक
चोट से वापसी के बाद Mayank Yadav की स्पीड पर लगा ब्रेक Photograph: ( Google Image )

मयंक यादव (Mayank Yadav) भारत के उभरते तेज गेंदबाजों में एक हैं. उन्हें रफ्तार का सौदागर कहा जाता है. जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंककर सभी को हैरत में डाल दिया. यही वजह है कि मयंक यादव को भारत का शोएब अख्तर माना जाता है. लेकिन, वो मयंक इंजरी का शिकार हो गए थे. उन्हें रिकवरी करने में काफी समय लगा. लेकिन, फाइनली उनकी आईपीएल 2025 में वापसी हो चुकी है. मयंक ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. लेकिन, वो पुरानी लय में नजर नहीं आए. बता दें कि मयंक की रफ्तार घटकर 140 किमी प्रति घंटा रह गई है जो कभी 150 से 155 kmph हुआ करती थी.

रफ्तार पर LSG के मेटॉर जहीर खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक यादव ने साधारण गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर्स में 10 की इकॉनॉमी से 40 रन लुटा दिए. हालांकि, इस दौरान 2 विकेट लेने में सफल रहे. मगर, इस दौरान उनकी स्पीड नजर नहीं आई. नौसिखिया बल्लेबाजों ने मयंक यादव को जमकर कुटाई की. सोशल मीडिया पर मयंक की रफ्तार को लेकर ताने-बाने भी कसे गए. वहीं मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह जैसे- जैसे मैच खेलेंगे. उनकी स्पीड में सुधार देखने को मिलेगा. जहीर खान ने बात करते हुए आगे बताया कि,

''मैं इसको ऐसे देख रहा हू कि जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, मैं उससे खुश हूं. यह महत्वपूर्ण है. उसे खेल में बने रहना था. वह (पूरे) 20 ओवर तक क्रीज पर रहा. उसने चार ओवर गेंदबाजी की है. उसका प्रदर्शन और बेहतर होने वाला है. जैसे जैसे वह और खेलेगा, उसकी गति और बेहतर होती जाएगी''

लखनऊ को 54 रनों से मिली हार

मैच की बात करे तो मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 54 रनों से करारी शिकस्त दी. बता दें कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम 161 रनों पर ही ढेर हो गई.

यह भी पढ़े: ये मेरा ग्राउंड है....जीत के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को तोड़ा घमंड, 'कांतारा' सेलिब्रेशन का सरेआम उड़ाया मजाक

Tagged:

zaheer khan LSG IPL 2025 MI VS LSG Mayank Yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर