ये मेरा ग्राउंड है....जीत के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को तोड़ा घमंड, 'कांतारा' सेलिब्रेशन का सरेआम उड़ाया मजाक
Published - 28 Apr 2025, 06:33 AM | Updated - 28 Apr 2025, 06:43 AM

Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर DC vs RCB) के बीच अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर अपना पिछला हिसाब चुकता कर लिया है. इससे पहले दिल्ली ने आरसीबी को उन्हें होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में धूल चटा दी थी. जहां केएल राहुल का 'कांतारा' सेलिब्रेशन देखने को मिला. जीत के बाद उन्होंने कहा था कि कि ये मेरा ग्राउंड है मैं बैंगलोर पला-बढ़ा हुआ हूं. वहीं अब जब आरबीसी ने दिल्ली को दिल्ली में करारी शिकस्त दी तो विराट कोहली (Virat Kohli) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी केएल राहुल को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
केएल राहुल के सामने Virat Kohli ने 'कांतारा' सेलिब्रेशन का उड़ाया मजाक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/28/hvJ0erwQ8Muf2UFIVETC.jpg)
केएल राहुल के सामने Virat Kohli ने 'कांतारा' सेलिब्रेशन का उड़ाया मजाक Photograph: (Google Images)
आरसीबी ने दिल्ली को उन्हीं के घर में 6 विकेटों से धूल चटा दी. जिसकेदिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जवाब में दूसरी पारी में बैटिंग के उतरी आरबीसी इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर ही बड़ी आसानी से कर लिया. इस मैच को एक एक बदले के रूप में देखा जा रहा था.
क्योंकि, केएल राहुल ने पिछले मैच आरबीसी को 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. जिसकी बाद उन्हें पहली बार इतना आक्रामक देखा गया कि उन्होंने कांतारा फिल्म का आइकॉनिंग सेलिब्रेशन कर दिया जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
वहीं इस मैच में आरबीसी को मिली जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी आक्रामक नजर आए. दिल्ली को हराने के बाद विराट कोहली ने मैदान केएल राहुल की ओर ईशारा किया. उन्होंने केएल राहुल के कांतारा सेलिब्रेशन को दोहराते हुए बताया कि ये मेरा ग्राउंड है. इस दौरान करूण नायर भी खड़े थे. दोनों खिलाड़ी खूब हसंते हुए भी नजर आए और किंग कोहली ने केएल राहुल को गले भी लगाया.
Virat Kohli doing 'This is my ground' celebration in front of KL Rahul. 🤣#ViratKohli #RCBvDC #DCvRCBpic.twitter.com/kr5QyEbaMa
— Panda Heart🐼🖤 (@_vy_sh_navi) April 27, 2025
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई तू,तू- मैं, मैं
वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया . जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल के बीच ई तू,तू - मैं, मैं होते हुए देखा गया. कोहली विकेट छोड़कर खड़े हो जाते हैं. उनके सामने केएल राहुल होते हैं. दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती है. दोनों खिलाड़ी काफी गुस्से में दिखते हैं. लेकिन, इस बात का खुलासा नहीं कि विराट और केएल राहुल आपस में क्यों भिड़ गए.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर