"टेस्ट से भी संन्यास ले लो", Rohit Sharma और Virat Kohli के बेंगलुरू टेस्ट में फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा अच्छा पारी खेलने में नाकाम रहे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli-rohit sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा अच्छा पारी खेलने में नाकाम रहे। दर्शकों को निराश करते हुए दोनों खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। कवि गेंदबाजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम किया। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर इन दोनों बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई।

बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे Virat Kohli 

Virat Kohli

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है, जो कि बारिश से प्रभावित रहा है। पहले दिन रद्द होने के बाद दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रोकना पड़ा। वैसे तो यह मुकाबला 16 अक्टूबर से शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन खेल नहीं हो सका और 17 अक्टूबर को टॉस हुआ। इसे जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, इसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी. रोहित शर्मा के सस्ते में आउट हो जाने के बाद विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट 

रोहित शर्मा हुए सस्ते में आउट

पहले टिम साउदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड आउट किया। वह 16 गेंदों पर सिर्फ दो रन बना पाए। इसके बाद विलियम ओ'रुरके ने विराट कोहली को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि मैच से पहले उनसे एम चिन्नास्वामी में अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों को ठेस पहुंचाई, जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बता दें कि किंग कोहली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 99 रन ही बना पाए थे।

विराट कोहली को फैंस ने लगाई फटकार 

यह भी पढ़ें: Team India में खेलने के लिए इस खिलाड़ी को देनी पड़ी 11 साल की लंबी अग्नि परीक्षा, अब कर रहा है भारतीय क्रिकेटर पर राज

यह भी पढ़ें: "कुछ साल बाद एहसास होगा", जब रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को बताई गाबा टेस्ट की अहमियत, जानिए हिटमैन ने क्या कहा

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ