"RCB ने एक और खिलाड़ी बर्बाद कर दिया", लगातार 5वें मुकाबले में फ्लॉप हुई स्मृति मंधाना, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

Published - 13 Mar 2023, 04:04 PM

Smriti Mandhana के फ्लॉप प्रदर्शन पर फूटा RCB के फैंस का गुस्सा, जमकर किया ट्रोल

महिला प्रीमियर लीग 2023 के ग्रुप चरण के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी हैं। लीग में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। वहीं, 13 मार्च को आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2023 का अपना पांचवां मैच खेला और इस मैच में भी स्मृति छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। उनकी जल्दी आउट हो जाने से फैंस का गुस्सा भड़क गया। जिसकी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Smriti Mandhana को जेमिमा ने किया कैच आउट

Smriti Mandhana

13 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। ये महिला प्रीमियर लीग 2023 का 11वां लीग मैच रहा। कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति (Smriti Mandhana) टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। वह 15 गेंदों पर महज 8 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं।

हुआ ये कि बैंगलोर की पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए शिखा पांडे आईं। उन्होंने ओवर की पहली गेंद स्मृति को डाली। उनकी शॉर्ट लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया। जिसके बाद बॉल लेग साइड बाउंड्री की ओर चली गई और वहां फील्डिंग कर रहीं जेमिमा ने कोई गलती ना करते हुए कैच लपक ली। वहीं, स्मृति की फ्लॉप पारी देख फैंस काफी गुस्सा हुए। जिसके चलते उन्होंने कप्तान की क्लास लगाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गल

Smriti Mandhana की फ्लॉप पारी ने चढ़ाया फैंस का पारा

https://twitter.com/krish_jr16/status/1635284576158486530?s=20

Tagged:

WPL 2023 smriti mandhana Shikha Pandey
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर