Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शुभमन गिल सस्ते में ही पवेलियन की राह लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गए हैं. वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर भी खराब शॉट मार कर आउट हुए.
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर से खासा उम्मीदें जताई जा रही थी लेकिन वह आउट हो गए, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं. अय्यर को लेकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.
Shreyas Iyer 4 रन बनाकर हुए आउट तो भड़क गए फैंस
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली विकेट 30 रन पर ही गिर चुकी थी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चार रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ धुआंधार शर्ट का मुशायरा पेश किया और वह भी 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 3 गेंद में चार रन बनाकर पेवेलियन की राह लौट गए. हालांकि उन्हेंने अपनी दूसरी ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को चौका मारा था. इसके बाद वह अगले ओवर में पैट कमिंस का शिकार हो गए.
जोश इंग्लिस ने उनका शानदार कैच पकड़ा और वह चार रनों के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने पिछले मैच में शानदार शतककीय पारी खेली थी. हालांकि फैंस को एक बार फिर से अय्यर से खासा उम्मीद थी, लेकिन वह अपनी लाइफ को बरकरार नहीं रख सके और जल्दबाजी भरा शॉट खेल कर पवेलियन लौट गए. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा जमकर फूट रहा है. क्रिकेट फैंस उन्हें बुरी तरीके से लताड़ लगा रहे हैं.
फैंस ने इस तरह निकाला अय्यर पर अपना गुस्सा
*Shreyas Iyer gets out*
— Vichitra.Duniya 🌏 (@vichitra_duniya) November 19, 2023
you know who: pic.twitter.com/TXEfCjeLOC
Shreyas Iyer india vs aus final highlight
— feliciathegoat 🇵🇸 (@v4mpi3arti) November 19, 2023
pic.twitter.com/iI7ehDvKrD
https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1726173279860510780
Me after Rohit Sharma, Gill and Shreyas Iyer's wicket :#INDvAUS #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/YWGuFLcC9d
— RADHE ࿗ 𓃮 (@Iamradhe_p00) November 19, 2023
Current situation of every Indian 🥲
— Butter chicken (@buskryrrnoor) November 19, 2023
Shubhman Gill out, Rohit Sharma out and now Shreyas Iyer gone #INDvAUS #WorldcupFinal #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/a6NmYWsdZ5
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका