"अभी तो हमें और जलील होना है", दूसरे दिन भी अंग्रेजों ने पाक गेंदबाजों की टी20 अंदाज में कुटाई कर स्कोर पहुंचाया 650 के पार, तो भारतीयों ने किया जमकर ट्रोल ∼
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच को टी20 अंदाज में खेलते हुए पहले ही दिन आंकड़ा 500 रनों के पार पहुंचा दिया था. इसके बाद दूसरे दिन भी ये सिलसिला जारी रहा और पाक गेंदबाज अंग्रेजी खिलाड़ियों के हाथों कुटते हुए नजर आए.
पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों को इस तरह बेबस देख फैंस ने भी उन्हें आड़े हाथ ले लिया. पहले दिन 506 रन बनाने के बाद दूसरे दिन इस पारी को आगे बढ़ाने उतरी इंग्लैंड टीम लंच ब्रेक होने से पहले 657 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लेकिन, इस पहाड़ जैसे स्कोर को देख अब भारतीय फैंस भी पड़ोसी टीम के खिलाड़ियों के जमकर मजे ले रहे हैं.
दूसरे दिन भी पाकिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई का सिलसिला जारी
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व को जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी नए फ्लेवर में नजर आ रही है. इसका अंदाजा पाकिस्तान में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले से लगाया जा सकता है. इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए एक ही दिन में 500 रनों के आंकड़े को पार करते हुए दूसरे दिन 657 रन बना लिए हैं. पूरे 112 साल बाद अंग्रेजी टीम ने ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दिन में 494 रन बनाए थे.
वहीं पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी आवाम काफी नाराज नजर दिखाई दे रही है. जबकि भारतीय फैंस उनकी गेंदबाजी पर जमकर मजे ले रहे हैं. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रहे लगातार ट्विटर रिएक्शन से लगा सकते हैं.
PAK vs ENG: सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैंस ने निकाला गुस्सा
https://twitter.com/AvinashArya09/status/1598277585825562624
#BabarAzam After watching England’s batting- Test bolke T20I khel rahe ho be.#PakvsEng2022 #PAKvsEng pic.twitter.com/ZKx7CilmwL
— Rahul Chouhan (@RahulChauhanMP) December 2, 2022
https://twitter.com/king_kohlians_/status/1598559326444158977
https://twitter.com/KabeerAlex/status/1598533710617661440
https://twitter.com/Aviinashx/status/1598232302332493824
Haris Rauf is injured and will not bowling further. #PAKvsEng pic.twitter.com/Noh3BQVhAD
— Ham To Poochenge (@HamirMid) December 2, 2022
When Pakistani Bowlers see the Rawalpindi Pitch: #PAKvsEng #wednesdaynetflix #COASAsimMunir #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/4h1yb2dKJ4
— Wajid Jatoi 🇵🇸 (@Professor_9677) December 1, 2022
Zak Crawley and Ben Duckett to Pakistan bowlers:#PAKvsENG pic.twitter.com/2CE2VfPB6B
— Heisenberg (@rovvmut_) December 1, 2022