Shoaib Akhtar angry on PCB PAK vs ENG

PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आज यानि 1 दिसंबर को इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई होने पर प्रतिक्रिया जारी की है। इंग्लिश टीम ने 17 साल बाद पाक सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने हुए उन्हें इतिहास का सबसे शर्मनाक पल दे दिया है। जहां पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन बने, जिसमें 4 बल्लेबाजों के शतक भी शामिल थे। पाक टीम के इस प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम के साथ ही अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को भी खास नसीहत दे डाली है।

Shoaib Akhtar ने गेंदबाजों समेत PCB को लताड़ा

Shoaib Akhtar

दरअसल, 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट मुकाबला खेल रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद थी। लेकिन मेहमानों ने मुकाबला एकतरफा कर दिया, इंग्लैंड की ओर से 1 या 2 नहीं बल्कि 4 बल्लेबाजों ने शतक जमाकर अपनी टीम को 506 रन तक पहुंचाया।

अपने देश के गेंदबाजों का ऐसा लचर प्रदर्शन देखने के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने गेंदबाजों को नरम लहजे में सीख देने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सपाट पिच बनाने पर लताड़ा है। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी करते हुए कहा,

“ये सभी गेंदबाज अभी टी20 खेल कर आए हैं, इनको भी टेस्ट मैचों की लाइन लेंथ का अंदाजा नहीं है। टेस्ट मैच मुश्किल है, इसमें आपका असलियत से सामना होता है। लेकिन मैं इनके ऊपर अभी सख्त नहीं होना चाहूंगा। मेरी पूरी आवाम से गुजारिश है कि सब मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखें, कि अगर उन्हें इसी प्रकार की पिच बनवाकर 500 रन पड़वाने हैं तो हमें पहले ही बता दें। ये पिच टेस्ट मैच के लिए बिल्कुल भी मुनासिब नहीं थी।”

ऐसा रहा PAK vs ENG टेस्ट मैच के पहले दिन का लेखा जोखा

Harry Brook and Ben Stokes of England leave the field at stumps on the First Test Match between Pakistan and England at Rawalpindi Cricket Stadium on...

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तो उनके सलामी बल्लेबाजों ने मोर्चा खोलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पाकिस्तान की कुटाई करना शुरू कर दिया। पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर के भीतर ही 174 रन बोर्ड पर लगा दिए थे जो कि बहुत से मौकों पर वनडे में भी मुमकिन नहीं हो पाता है। जैक क्रोली(122) और बेन डकेत(107) ने शानदार अंदाज में पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की।

दोनों ही सलामी बल्लेबाज बैक टू बैक आउट हुए। जिसके बाद ओली पोप(107) और दूसरे छोर पर युवा हैरी ब्रूक(101*) ने 186 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान पोप ने भी अपना शतक पूरा किया, पहले दिन का खेल खत्म होते होते हुए ब्रूक ने भी अपना शतक पूरा किया, वहीं कप्तान स्टोक्स मात्र 15 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। लिहाजा दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड 6 विकेटों के साथ 506 रन से करने वाला है।

यह भी पढ़ें – “इसकी तो अंग्रजों ने रेल बनाकर रख दी”, एक ही ओवर में सऊद शकील ने लुटाए 24 रन, तो भारतीय फैंस उड़ाया जमकर मजाक