शुभमन गिल को चिढ़ाने के लिए फैंस ने लगाए 'सारा भाभी - सारा भाभी' के नारे, VIDEO जमकर हुआ वायरल
Published - 10 Apr 2024, 07:04 PM

Table of Contents
Shubman Gill: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 24 वां मैच जयपुर में खेला गया. इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद से मैच के दौरान ऐसा बहुत कुछ हुआ जिसकी वजह से गिल सुर्खियों में रहे. वे कभी फैंस के निशाने पर रहे तो कभी किसी और वजह से विवाद में आ गए. आईए आपको बताते हैं इस मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) जुड़ी वो घटनाएं जिसने उन्हें चर्चा में ला दिया.
फैंस ने शुभमन गिल का उड़ाया मजाक
- शुभमन गिल (Shubman Gill) के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और पावर प्ले में आरआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को आउट कर दिया.
- लेकिन इसके बाद सैमसन और रियान पराग के अपनी बैटिंग का जादु दिखाया और जमकर जीटी के गेंदबाजों की धुलाई की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी कर दी.
- इस दौरान जीटी के फैंस जहां शांत नजर आए वहीं आरआर के फैंस ने सारा भाभी-सारा भाभी के नारे लगाते हुए शुभमन गिल को चिढ़ाया.
यहां देखे वीडियो:-
— Shaurya (@ShauryaAbn) April 10, 2024
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के अंदर आई रोहित शर्मा की आत्मा, टॉस पर ही कर बैठे बड़ी गलती, VIDEO हुआ वायरल
अंपायर से उलझे Shubman Gill
- आरआर का विकेट न गिरने और मैच के दौरान अपनी ट्रोलिंग से शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी परेशान नजर आए.
- इस का परिणाम यह हुआ कि थर्ड अंपायर द्वारा 17 वें ओवर की आखिरी गेंद को पहले सही गेंद मानने और फिर वाइड मानने के फैसले का उन्होंने फिल्ड अंपायर के पास जाकर कड़ा विरोध किया.
- इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अंपायर के साथ कहासुनी करने और फैसले पर ऐतराज जताने की वजह से शुभमन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
शुभमन-सारा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं
- शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों में सबसे प्रतिभाशाली माने जाते हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्रिंस ऑफ भारतीय क्रिकेट कहा जा रहा है.
- गिल के भारतीय क्रिकेट में उदय के साथ ही उनका सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते में होने की खबरे सोशल मीडिया पर आए दिन चलती रहती हैं.
- लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया है. न ही इन दोनों को कभी सार्वजनिक रुप से एक साथ चिल करते हुए देखा गया है.
- इसलिए तमाम अफवाहों के बावजूद सारा और गिल के रिश्ते की सच्चाई की पुख्ता खबर का कोई सबूत नहीं है.
- फिर भी सोशल मीडिया इन दोनों को एक दूसरे के साथ जोड़ने से बाज नहीं आता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: LIVE मैच में बवाल, अंपायर की एक गलती पर शुभमन गिल को आया भयंकर गुस्सा, हो सकते हैं बैन!
Tagged:
shubman gill IPL 2024 RR vs GT sara tendulkar