Virat Kohli vs BCCI के शीत युद्ध में कूदे फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'World Stands With Kohli'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli, BCCI

भारत की क्रिकेट में इस समय Virat Kohli vs BCCI आमने सामने है. बीसीसीआई ने  विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दे दी गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वार सी छिड़ गई है. विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस काफी नाराज हैं. जिसके बाद विराट के सपोर्ट में  फैंस ने World Stands With Kohli' ट्विटर पर ट्रेंड कर दिया.

Virat Kohli vs BCCI सोशल मीडिया पर फैंस में जंग

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  (Sourav Ganguly) के बयान को ही झूठ बताने वाले कोहली सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर उनके नाम को ट्रेंड करने में लग गए. शुक्रवार को टॉप ट्रेंड में शामिल रहा हैशटैग- #WorldStandsWithKohli. इसे लेकर कई हजार ट्वीट किए गए. जिसमें फैंस कोहली को सपोर्ट कर रहें हैं.-

एक यूजर ने लिखा कि किंग कोहली का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. दूसरे यूजर ने कोहली के लिए लिखा कि कुछ लोग आपसे नफरत करते होंगे, लेकिन कोरोड़ों फैंस हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. फैंस बीसीसीआई के बर्ताव से निराश हैं, क्योंकि विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनकी तरफ से ट्विट कर थैंक्स तक नहीं कहा गया.

Virat Kohli vs BCCI की लड़ाई में फैंस ने दादा का किया समर्थन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली में बढ़ा तनाव

बीसीसीआई ने  विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दे दी. जिसके बाद पहली बार विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कई राजों का पर्दाफास किया. विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का पहले ही मन बना चुके थे, जिसकी जानकारी BCCI को भी थी.

virat-kohli and-sourav-ganguly

इसके बाद BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक स्टेटमेंट सामने आता हैं. जिसमें वो कहते है हमने विराट से टी-20 कप्तानी ना छोड़ने की गुजारिश की थी. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सब बातों को गलत करार दे दिया. विराट कोहली और सौरव गांगुली की इस लड़ाई में सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि दोनों के बयानों में इतना अंतर क्यों हैं. सौरव गांगुली को इस पर जवाब देना चाहिए.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Sourav Ganguly Virat Kohli bcci Rohit Sharma