भारत की क्रिकेट में इस समय Virat Kohli vs BCCI आमने सामने है. बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दे दी गई. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वार सी छिड़ गई है. विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस काफी नाराज हैं. जिसके बाद विराट के सपोर्ट में फैंस ने World Stands With Kohli' ट्विटर पर ट्रेंड कर दिया.
Virat Kohli vs BCCI सोशल मीडिया पर फैंस में जंग
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान को ही झूठ बताने वाले कोहली सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर उनके नाम को ट्रेंड करने में लग गए. शुक्रवार को टॉप ट्रेंड में शामिल रहा हैशटैग- #WorldStandsWithKohli. इसे लेकर कई हजार ट्वीट किए गए. जिसमें फैंस कोहली को सपोर्ट कर रहें हैं.-
#WorldStandsWithKohli
— jeet yaduvanshi (@JITENDR97530993) December 17, 2021
King kohli ka apman
Nahi sahega hindustan 🇮🇳 pic.twitter.com/it4t0fXiMw
एक यूजर ने लिखा कि किंग कोहली का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. दूसरे यूजर ने कोहली के लिए लिखा कि कुछ लोग आपसे नफरत करते होंगे, लेकिन कोरोड़ों फैंस हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. फैंस बीसीसीआई के बर्ताव से निराश हैं, क्योंकि विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद उनकी तरफ से ट्विट कर थैंक्स तक नहीं कहा गया.
Few hates him but tons of people loves him.#WorldStandsWithKohli pic.twitter.com/kLmp2P1rOU
— SHOUNAK 🇮🇳🏆 (@Shounak_72_) December 17, 2021
Virat Kohli vs BCCI की लड़ाई में फैंस ने दादा का किया समर्थन
#NationStandsWithDada
— #Robinhood Reddy (@Kranthi146reddy) December 16, 2021
Legends
this generation kids only know trolling they are nibbas pic.twitter.com/qqBWm9TnQs
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली में बढ़ा तनाव
बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दे दी. जिसके बाद पहली बार विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कई राजों का पर्दाफास किया. विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का पहले ही मन बना चुके थे, जिसकी जानकारी BCCI को भी थी.
इसके बाद BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का एक स्टेटमेंट सामने आता हैं. जिसमें वो कहते है हमने विराट से टी-20 कप्तानी ना छोड़ने की गुजारिश की थी. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सब बातों को गलत करार दे दिया. विराट कोहली और सौरव गांगुली की इस लड़ाई में सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि दोनों के बयानों में इतना अंतर क्यों हैं. सौरव गांगुली को इस पर जवाब देना चाहिए.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score