"अंपायर से सेटिंग करने में बिजी होगा", कप्तानों के फ़ोटोशूट से गायब हुए रोहित शर्मा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 30 Mar 2023, 11:42 AM

"अंपायर से सेटिंग करने में बिजी होगा", कप्तानों के फ़ोटोशूट से गायब हुए रोहित शर्मा, तो सोशल मीडिया प...

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार तो कर ही रहे हैं। लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी का ध्यान ना चाहते हुए भी अपनी ओर खींच लिया है।

दरअसल, 30 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी टीमों के कप्तान आईपीएल ट्रॉफी के साथ फ़ोटो खिचवाते हुए नजर आए। लेकिन रोहित इसमें से नदारद रहे, जिसके बाद उनके फैंस ने जमकर मजे लेना शुरू कर दिए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मीम्स की मानो बाढ़ सी आ गई है।

कप्तानों के फ़ोटोशूट से गायब हुए Rohit Sharma

No description available.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अमूमन अपनी फिटनेस को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं, बढ़ते हुए वजन को लेकर हमेशा ट्रोल होने वाले रोहित आईपीएल से पहले कप्तानों के फ़ोटोशूट में शामिल नहीं होने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। 30 मार्च को जब सभी टीमों के कप्तान आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए इकट्ठा हुए तो सभी की नजरें रोहित शर्मा को ढूंढती रही। लेकिन वह कथित रूप से एक एड शूट में व्यस्त होने के कारण इस फ़ोटोशूट का हिस्सा नहीं बन पाए।

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और आलोचकों ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। उनके चाहने वालों का कहना है कि रोहित (Rohit Sharma) के पास पहले से ही 5 ट्रॉफी है ऐसे में उनको इस तरह के फ़ोटोशूट करवाने की जरूरत नहीं। दूसरी ओर आलोचक उनकी फिटनेस के साथ ही कह रहे हैं कि हिटमैन अम्पायर के साथ सेटिंग करने में व्यस्त होंगे। इस जुगलबंदी ने सोशल मीडिया का माहौल बदल कर रख दिया है, जिसमें मीम्स की मानो बाढ़ सी आ गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

https://twitter.com/InkaEmAnkole/status/1641399172464013317?s=20

https://twitter.com/RomanaRaza/status/1641396080519823362?s=20

https://twitter.com/Sonu_jat18/status/1641397419907899392?s=20

यह भी पढ़ें - 1 गेंद पर बना डाले थे 17 रन, टीम इंडिया के ओपनर के नाम है अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया में ये कारनामा करने वाला इकलौता बल्लेबाज

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2023 Mumbai Indians