IPL 2025 में फ्लॉप रहे ऋषभ पंत ने RCB की लगाई लंका, सोशल मीडिया पर बज गया डंका, ट्रोल हुई विराट की सेना

Published - 27 May 2025, 09:22 PM | Updated - 27 May 2025, 09:49 PM

Rishabh Pant 17

मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन कमाल का रहा। पूरे सीजन में रन बनाने के लिए तरस रहे इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आईपीएल 2025 का अपना पहला शतक जड़ा। वहीं, अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पारी पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Rishabh Pant के बल्ले ने उगली आग

Rishabh Pant Ipl 2025

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर जितेश शर्मा ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेकिन इसके बाद एलएसजी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।

लगाया सीजन का पहला शतक

ऋषभ पंत ने मैदान पर आते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने आक्रमक पारी खेली और सीजन का अपना पहला शतक पूरा करने में कामयाब हुए। 61 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 118 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले।

बेंगलुरु के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल रहा। अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत की इस कप्तानी पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स आरसीबी के सामने 228 रन का टारगेट रख पाई।

RCB को मिला बड़ा टारगेट

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इस मैच में शतक जड़ने से पहले वह महज एक अर्धशतक ही लगा पाए थे। 12 पारियों में उनके बल्ले से 151 रन ही निकले थे। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था। वहीं, अगर LSG vs RCB मैच की बात की जाए तो मिशेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया। जबकि निकोलस पूरन 13 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुशारा और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट झटकी।

RCB टीम हुई ट्रोल

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए फाइनल जीतना हुआ मुश्किल?

यह भी पढ़ें: IPL में रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या के अलावा इस खिलाड़ी ने किया है ये खास कारनामा

Tagged:

rishabh pant IPL 2025 LSG vs RCB jitesh sharma