"भाई संन्यास वापस ले लो", सिर्फ 30 गेंदों में फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर छाए गौतम गंभीर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir: "भाई संन्यास वापस ले लो", सिर्फ 30 गेंदों में फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर छाए गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय भारत में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का हिस्सा है। 18 नवंबर को रांकी में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें गौतम गंभीर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ा। गौतम गंभीर की इस तूफ़ानी बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने पूर्व खिलाड़ी (Gautam Gambhir) की जमकर तारीफ की।

Gautam Gambhir ने खेली तूफ़ानी पारी

Gautam Gambhir

भारत में लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। 18 नवंबर को रांची में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया। जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच यह मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर इरफान पठान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

12 रन के स्कोर पर ही टीम ने हाशिम अमला का विकेट गंवा दिया। हालांकि, उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पारी को संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंडिया कैपिटल्स के लिए रन बटोरें। इस दौरान गौतम गंभीर ने 30 गेंदों में पचास रन का आंकड़ा पूरा कर लिया।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर तारीफ की। गौतम गंभीर ने 35 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। 12.6 ओवर में राहुल शर्मा ने उन्हें आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Gautam Gambhir की सोशल मीडिया पर हुई जमकर वाहवाही

Gautam Gambhir indian cricket team legends league cricket Legends League Cricket 2023