"ये लंगड़ा घोड़ा कैसे दौड़ेगा", चोटिल होने के बावजूद केएल राहुल को मिली एशिया कप 2023 में जगह, तो फैंस ने जमकर लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चोटिल होने के बावजूद KL Rahul को मिली एशिया कप 2023 में जगह, तो फैंस ने जमकर लगाई फटकार

KL Rahul: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसके लिए सोमवार को टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि एशिया कप में चोटिल खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में मौका मिला है. बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2023 में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. लेकिन लोकेश राहुल को एशिया कप में जगह मिल गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए.

एशिया कप 2023 में KL Rahul का हुआ चयन 

Kl Rahul

एशिया कप 2023 के लिए  कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें केएल राहुल की वापसी हुई है. केएल राहुल IPL 2023 में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. उससे बाद से ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल नेशनल क्रिकेट अकेडमी में वापसी के लिए जमकर अभ्यास कर रहे थे.

लेकिन लंबे समय से केएल राहुल कोई मैच नहीं खेला है. उन्हें वेस्टइंडीड और आयरलैंड दौरे पर नहीं आजमाया गया. उनकी एशिया कप में सीधे एंट्री होने जा रही है. चयनकर्ताओं के इस निर्णय से फैंस खुश नहीं है. फैंस का मानना है कि उन्हें इसने बड़े इवेंट से पहले किसी इंटरनेशनल मैच में खिलाना चाहिए था. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, ''किस्मत हो तो सुनील शेट्टी के दामाद जैसी'', दूसरे यूजर ने लिखा. ''अगरकर ने किस चौकी प्लेयर को चुन लिया''. फैंस ट्वीट और मीम्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

https://twitter.com/SauravYv007/status/1693536817730171306

https://twitter.com/Absshake7/status/1693536794715787773

यह भी पढ़े: VIDEO: 43 की उम्र में शाहिद अफरीदी ने मचाया गदर, 300 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, कि मुंह छुपाते फिरे गौतम गंभीर

kl rahul asia cup 2023