"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां अज्जु भईया खड़े होते हैं", अजिंक्य रहाणे ने संभाली टीम इंडिया की डूबती नईया, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajinkya Rahane ने WTC फाइनल में संभाली भारत की डूबती नईया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सब को खासा प्रभावित किया। 9 जून को खिताबी के तीसरे दिन का खेल खेला गया, जहां पूर्व उपकप्तान ने अर्धशतक जड़ भारत को मैच में जीवित रखा। एक छोर पर खड़े रहकर उन्होंने मोर्चा संभाला और दमदार पारी खेली। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की इस पारी से फैंस काफी खुश हुए। जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।

Ajinkya Rahane की अर्धशतीय पारी देख खुशी से झूम उठे फैंस

Ajinkya Rahane

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की पारी लड़खड़ाती नजर आई। पहले सेशन शुरू होती ही केएस भरत पांच रन बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते भारतीय टीम एक बार फिर बैक फुट पर चली गई। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की मैच में वापसी कराई।

पूर्व उप-कप्तान ने 92 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ उपयोगी साझेदारी भी की। जिसकी मदद से भारत लंच तक स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन लगाने में कामयाब हुई। ऐसे में फैंस अजिंक्य रहाणे से काफी खुश हुए और उन्होंने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। इसी के साथ बता दें कि पहला सत्र खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 36 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

Ajinkya Rahane की हुई जमकर वाहवाही

ajinkya rahane indian cricket team ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम