'शर्मा जी के बेटे ने आग लगा दी..', रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ पारी देख फैंस के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारत में हुए इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने जमकर कहर मचाया है। न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन को देखकर फैंस बेहद ही खुश हुए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ हुई।

Rohit Sharma ने तूफ़ानी पारी खेल लूटी महफिल

Rohit Sharma

15 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

हालांकि, वह अर्धशतक जड़े से चूक गए। हुआ ये कि नौवें ओवर की दूसरी गेंद टिम साउदी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को डाली। उनके द्वारा कराई गए धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज ने लॉंग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला, जिसके बाद बॉल बल्ले के निचले भाग पर लगकर सीधा वहां तैनात फील्डर केन विलियमसन के हाथों में चली गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ ली।

इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पारी का अंत हुआ। उन्होंने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। रोहित शर्मा की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma की भारतीय फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/irtaxa17/status/1724710818917327117

Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ World Cup 2023