13 चौके- 4 छक्के जड़ ऋषभ पंत ने ठोका तूफानी शतक, तो फैंस ने तारीफ में नहीं छोड़ी कोई, ऐसे गाये गुणगान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय विककेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफ़ानी शतक जड़ धमाकेदार वापसी की। 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच का तीसरा दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की धुनाई कर रनों की झड़ी लगा दी। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। उनकी (Rishabh Pant) तूफ़ानी पारी से फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधे नजर आए।

Rishabh Pant ने जड़ा तूफ़ानी शतक

634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले की तीसरी पारी में बवाल काट दिया। बांग्लादेशी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए। इसी के साथ वह अपने टेस्ट करियर का छठ शतक जड़ सके।

पहले सेशन में सधी हुई बल्लेबाजी करने के बाद ऋषभ पंत ने लंच के बाद आक्रमक रवैया अपनाया और चौकों की बौछार कर सौ रन का आंकड़ा पूरा कर लिया। उनके बल्ले से 13 चौके और चार छक्के निकले, जिसकी बदौलत वह 128 गेंदों पर 109 रन बना पाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली।

पंत ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का छठा शतक

शुभमन गिल ने 176 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 119 रन जड़े हैं। इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 287 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 514 रनों की बढ़त हासिल की। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी भी घोषित कर दी। ऋषभ पंत की इस पारी की फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का इस मैच में बल्ला खामोश रहा है। पहली पारी में दोनों खिलाड़ी छह-छह रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में हिटमैन ने 5 रन और किंग कोहलों ने 17 रन जड़े।

ऋषभ पंत की फैंस ने की जमकर तारीफ 

यह भी पढ़ें: AFG vs SA: गुरबाज का शतक, राशिद ने खोला पंजा, दक्षिण अफ्रीका को पीटकर अफगानिस्तान पहली बार जीती ODI सीरीज

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या आए सकते हैं रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर। रवींद्र जडेजा ने की रविचंद्रन अश्विन की तारीफ। रोहित शर्मा का IND vs BAN पहले टेस्ट मैच का वायरल वीडियो। स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवराज सिंह के 6 छक्कों पर दी प्रतिक्रिया  

indian cricket team rishabh pant IND vs BAN IND vs BAN 2024