प्रभसिमरन सिंह की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने LSG के गेंदबाजों की लगाई क्लास, फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल

Published - 04 May 2025, 08:36 PM | Updated - 04 May 2025, 09:31 PM

Prabhsimran Singh 1

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का प्रदर्शन कमाल का रहा। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर विस्फोटक पारी खेली और टीम के पंजाब के स्कोरबोर्ड को 200 के पार लगाने में अहम भूमिका निभाई। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की पारी से फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही करते नजर आए।

प्रभसिमरन सिंह के बल्ले ने मचाई तबाही

Prabhsimran Singh

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का चयन किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पीबीकेएस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी।

पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही टीम ने प्रियांश आर्य का विकेट गंवा दिया और वह एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, दूसरे छोर पर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। छक्के-चौकों की बौछार करते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

शतक से चूके

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) शतक जड़ने से चूक गए। 18.5 ओवर में दिग्वेश सिंह राठी ने उन्हें निकोलस पूरन के हाथों आउट करवाया और पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उनके बल्ले से 48 गेंदों में छह चौके और सात छक्के की मदद से 91 रन निकले। इस दौरान उनकी कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ क्रमशः 48 रन और 54 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा उन्होंने जोस इंग्लिस के साथ मिलकर 22 गेंदों में 48 रन बनाए।

पंजाब ने बनाए इतने रन

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकले। इस बीच जोश इंग्लिश 20 रन और नेहाल वढेरा 16 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टॉइनिस ने पांच गेंदों में 15 रन की पारी खेली। शशांक सिंह ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन जड़े।

श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बना पाई। एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश सिंह राठी ने दो- दो विकेट झटकी। प्रिंस यादव ने एक सफलता हासिल की।

Prabhsimran Singh की हुई वाहवाही

https://x.com/gareebchacha/status/1919043705396150559

https://x.com/me__himanshi/status/1919046037215350956

https://x.com/arya_stark027/status/1919053306275479999

https://x.com/i_am_gustakh/status/1919053675021893773

https://x.com/ABsay_ek/status/1919052299080442175

https://x.com/GaurangBhardwa1/status/1919052569415950567

https://x.com/Italymeraghar/status/1919052643676098634

https://x.com/Cric_Jack17/status/1919053258074832898

https://x.com/shiva_41kumar/status/1919053363007676690

https://x.com/ImYokEsH/status/1919052735996948648

https://x.com/MyFreakyTweets/status/1919054516323782845

https://x.com/tiwariaatul/status/1919054515015233640

यह भी पढ़ें: IPL का पैसा वसूल मैच, आखिरी 1 गेंद पर निकला नतीजा, कोलकाता ने राजस्थान को 1 रन से दी मात

यह भी पढ़ें: ''खेल हमारे हाथ में था...'' खराब बल्लेबाजी के कारण फिर हारी RR, कप्तान रियान पराग ने बताया कहां पलटी बाजी

Tagged:

IPL 2025 PBKS vs LSG shreyas iyer rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.