"एक शेर, दूसरा सवा शेर", ईशान-हार्दिक ने फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ बचाई भारत की लाज, तो फैंस ने लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishan Kishan और Hardik Pandya ने फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ बचाई भारत की लाज, तो फैंस ने लुटाया प्यार

IND vs PAK: 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ, जिसमें युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। शीर्ष और मध्य क्रम के फ्लॉप हो जाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने मैदान पर तहलका मचाया और धुआंधार पारी खेली।

इन दोनों की धमाकेदार पारी के बूते टीम इंडिया 10 विकेट खोकर 266 रन का स्कोर बनाया में कामयाब हुई। दूसरी ओर, ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी से फैंस खासा प्रभावित हुए और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

ईशान किशन-हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने मचाया तहलका

Ishan Kishan

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया। जहां ग्रुप ए की टीम पाकिस्तान और भारत के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही टीम ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन शाह अफरीदी ने क्रमशः 11 रन और 10 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद 14.1 ओवर में शुभमन गिल 10 रन जड़कर पवेलीयन लौटे। भारत को चौथा झटका 66 रन के स्कोर पर लगा। लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन की जोड़ी ने पारी को संभाला और टीम की मैच में वापसी करवाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी हुई। जिसमें हार्दिक पंड्या ने 66 और ईशान किशन 69 रन बनाए।

हालांकि, हारिस रऊफ ने ईशान किशन को आउट कर पाकिस्तान की मुश्किल को कम किया। भारतीय युवा बल्लेबाज ने 81 गेंद पर 82 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या के खाते में 87 रन जुड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा 14-14 रन ही बना सके। ऐसे में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की खूब वाहवाही की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Ishan Kishan की हुई वाहवाही

https://twitter.com/TeamWinget/status/1697964455257374866?s=20

https://twitter.com/amitsayss/status/1697964450756862050?s=20

https://twitter.com/Satish__37/status/1697963450490855461?s=20

hardik pandya ISHAN KISHAN asia cup 2023 IND vs PAK