"हरमन का बल्ला माशाअल्लाह", हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार बल्लेबाजी कर UP को किया ढेर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
UPW vs MI: Harmanpreet Kaur ने धुआंधार बल्लेबाजी कर UP को किया ढेर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

4 मार्च से शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग 2023 के दस मैच खेले जा चुके हैं और अब तक लीग में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस का दबदबा देखने को मिला है। एमआई ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं और इन चारों ही मुकाबलों में टीम की विजय हुई है। मुंबई को अपनी चौथी जीत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 12 मार्च को हासिल हुई। जिसमें हरमन ने कप्तानी पारी खेलकर अहम योगदान दिया। उनकी इस पारी से फैंस काफी खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने कप्तान की जमकर वाह-वाही की।

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक का मुंबई की जीत में रहा अहम योगदान

Harmanpreet Kaur

12 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और नौ चौके भी देखने को मिला। धमाकेदार कप्तान पारी खेलने के अलावा कौर ने नताली सीवर ब्रंट के साथ तीसरे विकेट के लिए अटूट भी साझेदारी की।

इन दोनों के बीच 63 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई। हरमन की पारी का मुंबई की चौथी जीत में अहम योगदान रहा। उनकी तेजतर्रार पारी की मदद से एमआई ने 8 विकेट जीत दर्ज की। इसी वजह से उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं, फैंस हरमन की इस पारी से बहुत खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही की।

UPW vs MI: Harmanpreet Kaur की अर्धशतकीय पारी के फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल

https://twitter.com/NotTheDarkBlade/status/1634968879704453121?s=20

https://twitter.com/hitman_Rohit_07/status/1634968236742832128?s=20

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गल

harmanpreet kaur Yastika Bhatiya WPL 2023 UPW vs MI