SRH के खिलाफ हार्दिक पंड्या की तूफ़ानी पारी के फैन हुए सभी, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार

Published - 17 Apr 2025, 05:56 PM

hardik pandya (10)

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस को गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 33वें मैच में छह विकेट से शानदार जीत मिली। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में हैदराबाद ने 162 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में एमआई ने 18.1 ओवर में 166 रन बनाकर मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की इस जीत से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए और कप्तान हार्दिक पंड्या की वाहवाही करते नजर आए।

अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को दिलाई अच्छी शुरुआत

Abhishek Sharma

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) को अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 59 रनों अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन 7.3 ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपना विकेट गंवा बैठे, जिसकी वजह से उन्हें 40 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। उनके आउट हो जाने की बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई।

SRH ने बनाए 162 रन

अभिषेक शर्मा के आउट हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों में 37 रन बना पाए। ट्रेविस हेड के बल्ले से 29 गेंदों में 28 रन निकले। नीतीश कुमार रेड्डी ने 19 रन का योगदान दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अनिकेत वर्मा ने आठ गेंदों में दो छक्के जड़ते हुए 18 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस और ईशान किशन के बल्ले से क्रमशः आठ और दो रन निकले। गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स ने दो विकेट झटकी। हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक सफलता हासिल की।

मुंबई के हाथ लगी जीत

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। 3.5 ओवर के स्कोर पर टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट खो दिया। वह 16 गेंदों में 26 रन बना पाए। इसके बाद रायन रिकलटन भी 31 रन के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए। विल जैक्स ने 26 रन और तिलक वर्मा ने 21 रन की पारी खेली। हालांकि, इस बीच क्रिकेट फैंस हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए।

दरअसल, जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो मुंबई को जीत के लिए 32 गेंदों में 35 रनों की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार कर टीम की पारी को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 233.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर हार्दिक पंड्या ने नौ गेंदों में 21 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्के निकले। लेकिन 17.2 ओवर में ईशान मलिंगा की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। बहरहाल, दर्शक उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की।

हार्दिक पंड्या की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया परमानेंट टी-20 कप्तान, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 जिताने का रखता है दम

यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: कोहली खेलेंगे ''विराट'' पारी, या अर्शदीप उड़ाएंगे डंडा, देखें 3 खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत के आंकड़े

Tagged:

Rohit Sharma abhishek sharma MI vs SRH IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर