IND vs NZ: Will Young और Latham ने अपनी अर्धशतकीय पारी से बटोरी चर्चा, तो भारतीय गेंदबाजों का उड़ा मजाक

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Will Young-Tom Latham-Kanpur test 2021

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन मेहमान टीम न्यूजीलैंड के नाम रहा है. विल यंग (Will Young) और टॉम लेथम (Tom Latham) ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका ही नहीं दिया. दूसरे सेशन में टीम इंडिया के ऑलआउट होने के बाद कीवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन अंदाज में पारी की शुरूआत की है. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है. खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 129/0 रन बनाए हैं. वहीं क्रीज पर विल यंग (Will Young) और लेथम बरकरार हैं.

कीवी बल्लेबाजों ने दिखाया बेहतरीन खेल, ट्रोलर्स के निशाने पर आए भारतीय गेंदबाज

Will Young-Tom Latham

टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से शानदार शतक ठोका. लेकिन, इसके बाद वो दूसरे दिन के पहले ही सेशन में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद आर अश्विन ने 38 रन जरूर बनाए लेकिन, 345 रन पर भारतीय टीम ढेर हो गई. यहां से न्यूजीलैंड की ओर से पारी का आगाज करने उतरे विल यंग (Will Young) और टॉम लेथम ने धीमी शुरूआत की. लेकिन, क्रीज पर टिकने के बाद दोनों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए बिना विकेट गंवाए टीम के लिए 129 रन जोड़े. यंग ने 75 रन की पारी खेली तो वहीं लेथम ने 50 रन बनाए. दोनों अपनी बल्लेबाजी के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं तो वहीं भारतीय गेंदबाजी फैंस खुश नहीं हैं.

Will Young और Latham को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Mustafa45092010/status/1464182422354935816?s=20

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1464182160504483840?s=20

https://twitter.com/FervidCrickster/status/1464179365818736642?s=20

https://twitter.com/Vijay_Kohli__18/status/1464178710341324800?s=20

https://twitter.com/CricketArsh/status/1464184106971852803?s=20

r ashwin tom latham IND vs NZ Kanpur Test 2021