'आपके अंदर हार्दिक और रणवीर दोनों छिपे हैं...' Ravi Shastri के अतरंगी अंदाज में फैंस ने लिए जमकर मजे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ravi shastri viral tweets fans comparing him with hardik and ranveer

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चाओं में बने ही रहते हैं. शुक्रवार की सुबह से ही वो अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए एक के बाद एक कई अतरंगी ड्रेस में अलग-अलग तस्वीरें साझा कीं. इसमें रवि शास्त्री (Ravi Shastri) काफी बदले हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि कोई उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर रहा है तो कई उनके सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.

एक के बाद एक पूर्व कोच ने साझा किए अतरंगी पोस्ट

 ravi shastri latest Post

दरअसल रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शुक्रवार को अपने ट्विट अकाउंट के जरिए कुल 3 तस्वीरें पोस्ट की. पहली फोटो उन्होंने काला चश्मा, जैकेट और गले में चैन पहने डाली. जिसके कैप्शन में शास्त्री ने लिखा- 'गुड मॉर्निंग' वैकल्पिक होता है, जब आप सोते ही नहीं हैं'. इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद उन्होंने उसी ड्रेस में एक और फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मेरी फैमली मुंबई में रहती है और मैं मोमेंट में रहता हूं'.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शास्त्री के कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट करने का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा. उन्होंने उन्होंने कुछ ही घंटे बाद एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पिंक कोट पहना था. उनके साथ एक बुजुर्ग महिला भी है. इस तस्वीर के कैप्शन में रवि शास्त्री ने लिखा, 'आप उसके डीएम में हैं. वह मेरी वीआईपी गेस्टलिस्ट में है'.

फैंस ले रहे हैं पूर्व भारतीय हेड कोच के जमकर मजे

 ravi shastri viral tweets on fans

फिलहाल रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस तरह के पोस्ट क्यों किए हैं इसके पीछे की वजह तो सामने नहीं आ सकी है. लेकिन, फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे मजे लेने जरूर शुरू कर दिए हैं. कोई इसे हार्दिक पंड्या से तो कोई रणवीर सिंह से जोड़ रहा है.

बात करें रवी शास्त्री के वर्तमान करियर की तो पिछले साल नवंबर तक वो भारतीय टीम के साथ हेड कोच की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रहा. पहले मैच में पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हारने की वजह से भारत सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. कोच का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक बार फिर वो कमेंट्री बॉक्स में लौट आए हैं और इस समय आईपीएल 2022 में हिंदी कमेंट्री करते हुए देखे जा रहे हैं.

Ravi Shastri के ड्रेसिंग सेंस पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

Ravi Shastri