NZ vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा एक निराशाजनक मोड़ पर खत्म हुआ है। बारिश के साये में खेली गई 6 मैचों की 2 सीरीज में केवल 2 मुकाबलों में ही नतीजा साफ तौर पर निकल कर आया है। भारत के नाम टी20 सीरीज रही तो मेजबानो ने वनडे शृंखला पर अपना कब्जा जमाया है। आज यानि 30 नवंबर को क्राइस्ट चर्च में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी।
जहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया सिर्फ 219 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 18 ओवर के भीतर ही 104 रन बना डाले, लेकिन 20 ओवर पूरे खेलने से पहले ही बारिश का आगमन हुआ और मैच को रद्द कर दिया गया।
219 पर सिमटी टीम इंडिया की पारी
आखिरी वनडे में भारत की पारी किसी भी प्रकार से लय नहीं पकड़ पाई। शिखर धवन(28) और शुभमन गिल(13) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की, भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। जिसके बाद महज 16 रनों के भीतर ही कप्तान शिखर धवन भी चलते बने। नंबर-3 पर आए श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की और एक छोर संभाले भी रखा।
लेकिन दूसरे छोर पर ऋषभ पंत(10) और सूर्यकुमार यादव(6) ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। ऑल राउंडर की हैसियत से खेल रहे दीपक हुड्डा(12)भी फ्लॉप साबित हुए। वहीं पारी को रफ्तार देने की फिराक में श्रेयस 49 रनों का अहम योगदान देकर आउट हुए। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलकर 51 रन बनाए। जिसने भारत को 219 रनों के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।
फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास
वहीं 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर किसी भी प्रकार का रहम नहीं किया। फिन एलन ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर रखते हुए बल्लेबाजी की। मात्र 16.3 ओवर के खेल में मेजबानों ने बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन जोड़ लिए थे। आखिरकार भारत को एक मात्र सफलता दिलाने में उमरान मलिक कामयाब हुए। इसके बाद नंबर-3 पर केन विलियमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए वह 3 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं 18 ओवर का खेल होने तक बारिश तेज हुई और अंपायर ने मैच को रोक दिया।
NZ vs IND: रद्द हुआ तीसरा वनडे, न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज
आपको बता दें कि अगर आखिरी वनडे में आगे का खेल नहीं होने के चलते सीधे तौर पर न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है । क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला उन्हीं के नाम रहा था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते ही सिर्फ 12.4 ओवर का खेल होने के बाद रद्द कर दिया गया था। कीवी टीम तब तक 104 रन बना चुकी थी।
ऐसे में भारतीय टीम अगर आखिरी वनडे जीत भी लेती तो सीरीज बराबरी तक ही पहुंच पाती, लेकिन फिलहाल आखिरी वनडे रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली न्यूज़ीलैंड ने सीरीज की ट्रॉफी मेजबानों के हाथों में जमा ली है।
यह भी पढ़ें - “मौसम ने इज्जत बचा ली वरना…” बारिश के चलते शर्मनाक हार से बच गई टीम इंडिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी फजीहत