"मौसम ने इज्जत बचा ली वरना..." बारिश के चलते शर्मनाक हार से बच गई टीम इंडिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी फजीहत

“मौसम ने इज्जत बचा ली वरना…” बारिश के चलते शर्मनाक हार से बच गई टीम इंडिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी फजीहत

भारत बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच तीन मैचो की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानि बुधवार 30 नवंबर को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है। अगर भारत इस मुकाबले को हार जाता है तो कीवी टीम सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी। लेकिन, कुदरत ने तीसरे मुकाबले में अपना दखल डाल दिया है। बारिश के चलते यह मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया है। जिसके बाद फैंस की जमकर प्रतिक्रयाएं आ रही है।

219 रन पर सिमटा भारत

IND vs NZ 3rd ODI: 219 पर ऑल-आउट हुई टीम इंडिया, वाशिंगटन ने खेली 'सुंदर' पारी | India vs New Zealand 3rd ODI Score- India all out for 219 runs, Washington Sundar

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे मुकाबले में भी टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय टीम (NZ vs IND) ने इस मुकबाले में बेहद ही शर्मनाक बल्लेबाजी की। 47.3 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 219 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रनो की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से एडम मिल्ने और डेरल मिचेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

NZ vs IND में बारिश ने डाला खलल

India Vs New Zealand 3rd ODI: Weather Forecast And Pitch Report For 3rd ODI | IND Vs NZ

220 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (NZ vs IND) की टीम की बेहद शानदार शुरूआत रही। दोनो सलामी बल्लेबाजो फिन ऐलन और डिवोन कॉनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रनो की साझेदीरी की। फिन ऐलन 57 रनो के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। वहीं डिवोन कॉनवे 38 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर जमे हुए हैं।

उनके साथ कप्तान केन विलियमसन भी बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं। लेकिन, पारी के 18वाओवर खत्म होने के बाद इंद्र देव भगवान ने बारिश करके मैच में बांधा उत्पन्न कर दी हैं। वहीं कहा नहीं जा सकता हैं कि मुकाबला कितनी देर में वापसी चालू होगा या नहीं। इसी बीच बारिश को लेकर फैंस की सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाए आ रही है।