एशिया कप 2023 के लिए बेंगलुरू में लगे कैंप में पहुंचे विराट कोहली, तो मिलने के लिए उमड़ी फैंस भारी भीड़, वायरल हुई VIDEO

Published - 24 Aug 2023, 12:28 PM

एशिया कप 2023 के लिए बेंगलुरू में लगे कैंप में पहुंचे विराट कोहली, तो मिलने के लिए उमड़ी फैंस भारी भ...

Virat Kohli: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. एशिया कप 30 अगस्त से शुरु हो रहा है. इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 22 से 28 अगस्त के तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक कैंप आयोजित किया है. कैंप में शामिल होने के लिए टीम इंडिया पहुँच चुकी है. कैंप में शामिल होने पहुँचे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज दिखा.

विराट कोहली से मिलने के लिए उमड़ी भीड़

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब एनसीए में पहुँचे तो उन्हें देखने के लिए बैंगलोर की सड़कों पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. फैंस विराट-विराट के नारे लगा रहे थे. विराट कोहली ने भी फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

बैंगलोर के लिए लोकल बॉय की तरह हैं कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) बेशक दिल्ली से संबंध रखते हैं. लेकिन वे बैंगलोर के लिए भी लोकल बॉय की तरह ही हैं और इस मेट्रो सीटी में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दरअसल, विराट कोहली 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से IPL में खेल रहे हैं. वे लंबे समय तक RCB की कप्तानी भी कर चुके हैं. इस शहर और यहां के फैंस ने विराट को एक साधारण युवा क्रिकेटर से एक बड़ा और महान क्रिकेटर बनते देखा है. इसलिए पूरी दुनिया में तो कोहली का क्रेज है ही. इस शहर यानि बैंगलुरु में कुछ ज्यादा ही है.

क्या एशिया कप 2023 होगा यादगार?

 Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2022 निराशाजनक रहा था लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी यादगार रहा था. विराट कोहली का लगभग 3 साल से चला आ रहा शतकों का सूखा एशिया कप 2022 में ही खत्म हुआ था. विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में 122 रनों की पारी खेल न सिर्फ शतकों का सूखा खत्म किया था बल्कि अंतराष्ट्रीय टी 20 में अपना पहला शतक जड़ा था. देखना है एशिया कप 2023 उनके लिए कैसा रहता है.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ट्वीट कर दी जानकारी, बधाईयों का लगा तांता

Tagged:

Virat Kohli team india asia cup 2023