इंडियन क्रिकेट में बीते कई महीनों से विवादों का दौर चल रहा है। इन विवादों का केंद्रीय बिन्दु कहीं ना कहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) है। अब एक ओर मसले पर इंडियन क्रिकेट के समर्थक गांगुली से नाराज दिखाइ दे रहे हैं। दरअसल, एक टीवी शो के दौरान बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के टीम सिलेक्शन की मीटिंग में शामिल होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में सौरव गांगुली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष को के टीम सिलेक्शन की मीटिंग में शामिल होने का अधिकार नहीं है।
5 सदस्यों की कमेटी करती है खिलाड़ियों का चयन
बीसीसीआई (BCCI) में टीम का सिलेक्शन करने के लिए 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाता है। जब भी किसी सीरीज या किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाता है तो सिलेक्शन कमेटी में मौजूद लोगों के वोट के आधार पर खिलाड़ी का चयन किया जाता है।
इसके अलावा टीम के मौजूदा कोच और कप्तान से राय शुमारी भी की जाती है। इसके बाद फाइनल टीम के सिलेक्शन पर बोर्ड अध्यक्ष का साइन जरूरी होता है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में बोर्ड अध्यक्ष का कोई रोल नहीं होता।
Team India कर रही है खराब प्रदर्शन
अब ऐसे में बीते कुछ महीनों से चल रहे विवाद के कारण एक बार फिर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर गांगुली (Sourav Ganguly) की खूब फजीहत की जा रही है। क्योंकि बीते टी-20 वर्ल्डकप और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया सेमी फाइनल से पहले बाहर हो गई थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम के इस प्रदर्शन के चलते भी भी लोग सौरव से खासा नाराज है।
Sourav Ganguly पर निकला फैंस का गुस्सा
First, Shastri's direct attack on Ganguly and second these "Source based", close to BCCI journalists criticizing Ganguly for interfering in selection meetings, I don't think these are meaningless developments.
— Ricky talks Cricket (@CricRicky) January 31, 2022
Getting a feel that Ganguly's days as BCCI president are numbered.
And people were rattled when Virat came out and contradicted Ganguly's statement? He could've told a lot more things till now but we know he's not the one who'll stoop that low.
— Jaanvi🏏 (@that_shutterbug) February 1, 2022
Do better next time @SGanguly99! :)
This clown Ganguly is good for nothing . How can he attend selection meetings when he knew shouldn't and also when he has no role to play in it , should resign asap if this is true 👍 https://t.co/tgyuApbfQD pic.twitter.com/VFiBmqOuYo
— adi (@SupremeKohli) January 31, 2022
https://twitter.com/AyanMusk/status/1488346216727416832
https://twitter.com/softsignalout/status/1488242259036413952
By doing all this bad politics along with Jay Shah in BCCI GANGULY himself has damage his own image and respect not only in India but around the world really shame on him universal lalat on him
— Atim Gujar 🇮🇳 (@atimgujar240480) February 1, 2022
Virat Kohli ने अचानक छोड़ दी थी टेस्ट कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 घंटे के भीतर 15 जनवरी लो टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। विराट के इस फैसले पर सबसे बड़ा हाथ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बताया जाता है। क्योंकि टेस्ट फॉर्मैट में विराट भारत के सबसे सफल कप्तान है। उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से 40 मैचों में जीत दर्ज की थी।