गंभीर के साथ लड़ाई के बीच विराट कोहली के कदमों जा गिरा फैन, तो कुछ ऐसा कर रन मशीन ने जीता दिल, वायरल हुई VIDEO

Published - 02 May 2023, 04:28 PM

गंभीर के साथ लड़ाई के बीच विराट कोहली के कदमों जा गिरा फैन, तो कुछ ऐसा कर रन मशीन ने जीता दिल, वायरल...

विराट कोहली: आईपीएल 2023 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इस मैच को आईपीएल का सबसे विवादित मैच भी बता रहे हैं। इस मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) अफगानी क्रिकेटर नवीन-उल-हक के साथ भी लड़ते नजर आए। इसी के चलते बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबका दिल जीत लिया है।

मैदान पर विराट कोहली के पैर छूने लगा फैन

दरअसल एक फैन स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर विराट से मिलने मैदान में चला गया। यह तब हुआ जब आरसीबी की टीम गेंदबाजी करने उतरी। यह सातवें ओवर के बाद हुआ। उस समय लखनऊ के कृष्णप्पा गौतम और मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी एक फैन सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर मैदान में घुस गया। मैदान में प्रवेश करने के बाद, उन्होंने ठीक उसी जगह की जासूसी की जहां विराट कोहली थे और उनकी ओर दौड़े। फैन कोहली की तरफ पहुंचा और विराट के पैर पकड़ लिए। वह विराट के पैरों पर गिरने लगा। तभी विराट ने उन्हें उठा लिया।

अपने फैन को सामने देखकर विराट कोहली भी चौंक गए। इस बार विराट ने उन्हें गले लगाया और फैन भी इससे खुश हो गया। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि जब यह सब हो रहा था तब सुरक्षा गार्ड कहां थे। विराट गले लगते हैं और फिर फैन भागता हुआ नजर आता है। लेकिन यह फैन कहां से और कैसे आया और कहां चला गया, यह किसी को समझ नहीं आया। लेकिन विराट कोहली की दरियादिली ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया हैं। फैंस में विराट कोहली की दीवानगी कितनी है इसका अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर ही लगाया जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

विराट कोहली इस मैच 31 रन बनाए

मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में, एलएसजी 19.5 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और 18 रन से मैच हार गई। इस मैच में जीत के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस ने सबसे बड़ी 44 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा विराट कोहली की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली ने 31 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli Gautam Gambhir RCB vs LSG video viral Virat  Kohli Fan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर