VIDEO: 6,6,6... Fakhar Zaman ने खड़े-खड़े जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, देखते रह गया गेंदबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसने मेरा दिल जीत..." भारत के खिलाफ Fakhar Zaman की खेल भावना के मोईन अली भी हुए मुरीद, बांधे तारीफों के पुल

Fakhar Zaman: इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन खेल जा रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग का यह सीजन भी लगभग खत्म होने वाला है। मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच क्वालिफायर मैच खेला गया था, जिसमें मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 28 रनों से जीत का परचम लहराया। शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स के फखर जमां (Fakhar Zaman) पाकिस्तान सुपर लीग के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Fakhar Zaman का खेल प्रदर्शन

लाहौर को जीत अपने नाम करने के लिए 164 रनों की जरूरत थी। ऐसे सबकी निगाहें फखर जमां (Fakhar Zaman) पर आकर रुक गई। फखर ने पूरे पाकिस्तान सुपर लीग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। फखर जमां (Fakhar Zaman) के प्रदर्शन का नमूना क्वालिफायर मैच में भी देखने को मिला। इस बल्लेबाज़ ने अपनी इनिंग के दौरान 45 बॉल का सामना करते हुए 63 रन बनाए। फखर ने 140 की स्ट्राइकरेट से बैटिंग करते हुए चार छक्के जड़े जिनमें से तीन लगातार ही इमरान ताहिर के ओवर में देखने को मिले।

लाहौर कलंदर्स का प्रदर्शन

Fakhar Zaman

जब लाहौर की टीम अपनी 12वीं पारी खेल रही थी तब फखर जमां (Fakhar Zaman) की यह विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। लाहौर की टीम 87 रनों में अपने 3 विकेट गवा चुकी थी। अब तक फखर ने 32 बॉल पर सिर्फ 30 रन ही बनाए थे। जिस वज़ह से उन्होंने इमरान ताहिर को निशाने पर लिया और पहली बॉल डॉट करने के बाद अगली तीन बॉल पर लगातार ही तीन छ्कके जड़ दिए। शुरूआती दो छक्कों को देखकर ऐसा लग रहा था कि फखर कैच आउट हो सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि इसके बाद फखर ने तीसरा छक्का 101m का जड़ा था।

मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए इस क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान और रोसो ने अर्धशतकीय पारी खेली। मुल्तान सुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को 164 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की सिर्फ 135 रन ही बना सकी और 28 रनों से ये मैच हार गई। फखर जमान (63) के अलावा इस टीम का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चला जिसकी वज़ह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान सुल्तांस की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, दूसरी तरफ अब लाहौर को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करनी होगी।

शाहनवाज दानी प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। डेविड विले ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। आसिफ अफरीदी (Asif Afridi), रुम्मन रईस (Rumman Raees) और खुशदिल शाह (Khushdil Shah) भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

Fakhar Zaman Pakistan Super League Pakistan Super League 2022