एशिया कप 2023 में हुई इस बाएं हाथ के ओपनर की एंट्री, अचानक कप्तान मौका देने को हुआ मजबूर

Published - 14 Sep 2023, 12:57 PM

Asia Cup 2023 में हुई इस बाएं हाथ के ओपनर की एंट्री, अचानक कप्तान मौका देने को हुआ मजबूर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर 4 का मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गया. इस मैच में पाकिस्तान ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया था. पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ, नसीम शाह और इमाम-उल-हक, सलमान आगा औऱ फहीम अशरफ चोटिल हो गए थे. हालांकि मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर चुकी थी. लेकिन मैच शुरु होने से पहले पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान की टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई.

घातक बल्लेबाज़ की हुई एंट्री

Fakhar Zaman (4)

दरअसल पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में की घोषणा कर दी थी. उस समय इमाम-उल-हक और अबदुल्लाह शफीक को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया गया था. लेकिन मैच शुरु होने से ठीक पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से कप्तान बाबर आज़म को टीम एक बड़ा बदलाव करना पड़ा.

एशिया कप 2023 में फिर मिली इस खिलाड़ी को जगह

Fakhar Zaman (5)

दरअसल इमाम उल हक की जगह पर कप्तान बाबर आज़म ने फखर ज़मां को मौका दिया था. हालांकि उनका नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था. लेकिन इमाम-उल-हक को चोट लगने की वजह से उन्हें अचानक अंतिम एकादश में शामिल किया गया. हालांकि वह कुछ कमाल नहीं कर सके. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 11 गेंद में 4 रन बनाए. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में उन्हें पहले भी मौका दिया गया था. लेकिन उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में वह लगातार फ्लॉप हुए.

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Fakhar Zaman Imam Ul Haq PAK vs SL asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.